मजेदार चुटकुले: पड़ोसन को किस कर रहा था संता, फिर खुला है राज ऐसा, संता बेहोश

jokes in hindi

हंसना सेहत के लिए काफी ज्यादा लाभदायक होता है, हंसने से हमारा दिमाग हमेशा खुश रहता है, चेहरे पर रौनक आती है और बहुत से ऐसे फायदे हैं जो हंसने से होता है। आज के जमाने में लोग अपने व्यस्त जिंदगी में हंसना तो जैसे भूल ही गए हैं, इसलिए आज आप सभी को हंसने हंसाने के लिए हम कुछ मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं जिसे पढ़ने के बाद आप सभी अपने चेहरे की मुस्कान को वापस ला सकते हैं और कुछ पल के लिए अपने सारे गम भुला कर हंस सकते हैं, इन सभी मजेदार चुटकुले को पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी को नहीं रोक पाएंगे और हंसते हंसते लोटपोट हो जाएंगे।

मां: नालायक रात भर कहां थी!
बेटी: बॉयफ्रेंड के साथ
मां: कराई ना मुंह काला
बेटी: तो क्या हुआ मां Fair $ Lovely है ना!!!

एक बार दो चूहे के बच्चे बाइक पर जा रहे थे…
रास्ते में उन्हें शेर का बच्चा मिला…उसने कहा मुझे भी बिठा लो…
कुछ सोचने के बाद चूहे ने कहा…देख ले,
वरना बाद में तेरी मम्मी बोलेंगी गुंडों के साथ घूमता है!!

jokes

गणित की क्लास चल रही थी..
टीचर ने पूछा- बताओं 1000 किलो = एक टन, तो 3000 किलों कितना होगा?
पप्पू- जी सर….टन, टन, टन
टीचर को समझ नहीं आ रहा कि शाबासी दूं या क्लास से बाहर निकालूं!!

मेहमान- और बताओ बेटा आगे का क्या प्लान है…?
बच्चा- बस आपके जाते ही बिस्कुट खाउंगा…
वैसे भी नमकीन और मेवा तो आपने छोड़ी नहीं है….!!

परीक्षा में चिंटू कॉपी पर फूल बना रहा था….
टीचर- यह क्या कर रहे हो? फूल क्यों बना रहे हो?
चिंटू- सर, यह फूल मेरी याददाश्त को समर्पित है,
जो अभी-अभी गुजर गई!!

बेटा: पापा मैं अभी पापा बन गया!
पापा: नालायक मेरी नाक कटवा दी निकल जा घर से!
बेटा: पर आपने ही तो कहा था कि कुछ बन जा
फिर शादी करवा दूंगा..!!!

सोनू बहुत दुखी था… किसी ने पूछा क्यों टेंशन में हो…
सोनू- यार एक दोस्त को
प्लास्टिक सर्जरी के लिए 2 लाख रुपए उधार दिए थे।
अब उसे पहचान नहीं पा रहा हूं…!!

पति (पत्नी से)- प्रिये, मैं तुम्हें बहुत प्यार करता हूं!
पत्नी- तो क्या मैं नहीं करती? मैं तो तुम्हारे लिए पूरी दुनिया से लड़ सकती हूं..
पति- पर तुम तो दिन रात मुझसे ही लड़ती रहती हो!
पत्नी- जानू, तुम ही तो मेरी दुनिया हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top