जोक्स – लड़की गले लग कर लड़के के कान में बोली- कुछ ऐसा कहो कि मेरा दिल धड़कने लगे, लड़का:

jokes

आजकल के जमाने में हर एक लोग व्यस्त हैं, किसी को भी किसी से बात करने तक का वक्त नहीं मिलता, और खुद के लिए समय निकालना तो दूर खुद के चेहरे पर अंतिम मुस्कान कब आई थी यह तक लोगों को याद नहीं होता है, लोग झुंड में बैठकर कब हंसी ठिठोली किए थे ऐसा दिन लोगों के लिए यादगार बन गया है, खैर, हम आज आपको झुंड में बिठाकर हंसी ठिठोली तो नहीं करा रहे लेकिन आपके चेहरे पर एक छोटी सी मुस्कान लाने के लिए कुछ चुटकुले जरूर पेश कर रहे हैं, हमें उम्मीद है कि आप सभी इस चुटकुले को पढ़ने के बाद अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे और अपने चेहरे पर मुस्कान ला कर अपना दिन खुशनुमा बना लेंगे, तो आइए शुरू करते हैं हम इन मजेदार चुटकुले को—

लड़की गले लग कर लड़के के कान में बोली- कुछ ऐसा कहो कि मेरा दिल धड़कने लगे…
लड़का- वो पीछे तेरा बाप खड़ा है, ऐसे ही चिपकी रह वरना पकड़ी जाएगी।

प्राइमरी क्लास में मास्टर साहब गणित सिखा रहे थे
मास्टर साहब- बेटा मान लो मैंने तुम्हें 10 लड्डू दिए…
पप्पू- क्यों मान लू, आपने तो मुझे एक भी नहीं दिया…
मास्टर साहेब- अरे मान ले ना, मानने में तेरे बाप का क्या जाता है?
पप्पू- ठीक है..
मास्टर साहब- हां तो उसमें से 5 लड्डू तुमने मुझे वापस दे दिए… तो बताओ तुम्हारे पास कितना लड्डू बचा?
पप्पू- 20
मास्टर साहब- कैसे?
पप्पू- मान लीजिए ना, मानने में आपके बाप का क्या जाता है….

अध्यापक- हिंदी हमारी मातृभाषा है इसे पितृ भाषा क्यों नहीं कहते?
छात्र- क्योंकि माताजी ने पिताजी को कहीं बोलने का मौका ही नहीं दिया!

एक लड़की अपने मम्मी को लेकर डॉक्टर के पास गई…
लड़की- मेडिकल चेक अप करना है..
डॉक्टर- पर्दे के पीछे लेट जाओ
लड़की- मेरा नहीं मम्मी का..
डॉक्टर- ओह्ह, माताजी जीभ दिखाइए!

आज टीचर ने कक्षा में बच्चों से पूछा दहेज किसे कहते हैं?
जवाब सुनकर टीचर हैरान हो गया…
छात्र: जब कोई लड़का किसी लड़की को जीवन भर झेलने के लिए तैयार हो जाता है तो इसके बदले में उसे दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को दहेज कहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top