शादी के बाद पति ने पहली रात पत्नी से कहा कि- जानू मेरी शादी से पहले 10

हंसना सेहत के लिए काफी ज्यादा लाभदायक होता है, हंसने से हमारे शरीर में भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन प्राप्त होता है, जिससे कि हमारा फेफड़ा ह्रदय और मसल्स अच्छी तरह से काम करता है, शायद इसीलिए एक कहावत भी है कि “लाफ्टर इज द गुड मेडिसिन फॉर हेल्थ”, डॉक्टर का मानना भी यही है कि हंसने से हम तनाव मुक्त रहते हैं, सोचिए जब हंसने के इतने फायदे हैं तो आप क्यों नहीं हंसना चाहेंगे? आज आप सभी को हंसने हंसाने के लिए हम ढेरों मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं जिसे पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी को नहीं रोक पाएंगे और आपके चमचमाते हुए दांत खिलकर बाहर दिख जाएंगे, देर किस बात की आइए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का यह सिलसिला और पढ़ते हैं मजेदार चुटकुले-

पप्पू (गप्पू से) – यार मेरे पापा दिन-ब-दिन…
केबीसी के अमिताभ बच्चन बनते जा रहे हैं…!
गप्पू – वो कैसे…?
पप्पू – उनसे जब भी पैसे मांगो,
कहते हैं ‘क्या करोगे इतनी धनराशि का’…?

jokes

पिंटू – दादी नींद नहीं आ रही है, टीवी देख लूं…?
दादी – मुझसे बातें कर ले…!
पिंटू – दादी क्या हम हमेशा छह लोग ही रहेंगे, आप, मम्मी, पापा, दीदी, मैं और मेरी बिल्ली…?
दादी – नहीं बेटा, आपके लिए कल डॉगी भी आ रहा है, तो सात हो जाएंगे…!
पिंटू – पर, दादी डॉगी तो बिल्ली को खा जाएगा, तो फिर छह हो जाएंगे…!
दादी – नहीं बेटा, आपकी शादी हो जाएगी, तो फिर सात हो जाएंगे…!
पिंटू – फिर बहन चली जाएगी शादी करके, तो फिर छह हो जाएंगे…!
दादी – फिर आपका बेटा हो जाएगा, तो फिर सात हो जाएंगे…।
पिंटू – तब तक आप मर जाओगी… वापस छह हो जाएंगे।
दादी (गुस्से में) – तू जा… टीवी ही देख ले…!

पति पेप्सी को सामने रख के उदास बैठा था…
पत्नी आयी और पेप्सी पी गयी और बोली आज आप उदास क्यू है?
पती :- आज तो दिन ही खराब है!
सुबह तुमसे झगडा हो गया , रास्ते में कार ख़राब हो गयी…
ऑफिस लेट पहुँचा! बॉस ने नोकरी से निकाल दिया..
अब सुसाइड करने के लिए पेप्सी में जहर मिलाया था..वो भी तुम पी गयी…!!!

पति ने पत्नी को कहा- तुम ही तो मेरी ताकत हो…!
पत्नी को बहुत बुरा लगा…
पति समझ नहीं पाया और पूछा- क्या हुआ?
मैंने कुछ गलत कह दिया क्या?
पत्नी बोली- इसका मतलब यह है कि दूसरी औरत तुम्हारी कमजोरी है!!!

मंदिर में संता – हे भगवान मेरी सरकारी नौकरी लगवा दो…?
भगवान – क्यों खाली हाथ आये। नारियल केला और सेब नहीं लाए…?
संता- भगवान जी आप कर्म करो,
फल की चिंता मत करो…!

मरीज: उम्र लम्बी करने का कोई तरीका बताईये।
डॉक्टर: शादी कर लो।
मरीज: इससे उम्र लम्बी हो जायगी?
डॉक्टर: नही,पर दो फायदे जरुर होंगे… लम्बी जिन्दगी की चाहत खत्म हो जायेगी…
बची जिन्दगी लम्बी लगने लगेगी!!!

बीवी ने पति को मैसेज किया – आपको पड़ोसन कैसी लगती है…?
बीवी को खुश करने के लिए पति ने रिप्लाई किया –
एकदम बंदरिया जैसी…!
बीवी – ठीक है तो आते समय मेरे लिए दो साड़ी लेते आना,
नहीं तो ये मैसेज पड़ोसन को दिखा दूंगी…!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top