हरियाणवी गाने सुनना तो आज सभी को पसंद आता है, हरियाणवी गाने का क्रेज अब से हरियाणा में ही नहीं बल्कि हर जगह लोगों के दिलों में छाया हुआ है, शादी हो या कोई अन्य प्रोग्राम हो हरियाणवी गाना तो बजता ही बजता है, अक्सर हरियाणवी गाने सुनते ही लोगों के पैर थिरकने लगते हैं, हाल ही में रिलीज हुआ हरियाणवी का नया एल्बम गाना “गुल्लक फोड़ के” लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है, आजकल शादियों का सीजन चल रहा है शादियों में लोग इस गाने पर जमकर डांस कर रहे हैं, आज के इस वीडियो में एक जीजा और साली स्टेज पर हरियाणवी के इस ट्रेंडिंग गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
हरियाणवी गाने पर जीजा और साली का डांस हुआ वायरल
रोजाना सोशल मीडिया पर हरियाणवी गाने से जुड़े ढेरो डांस वीडियो वायरल होते हैं, वायरल हो रहे ढेरों वीडियो में से यह एक वीडियो भी है जिसमें की एक जीजा और साली मिलकर स्टेज पर हरियाणवी गाना “गुल्लक फोड़ के” इस गाने पर जबरदस्त डांस कर रहे हैं। इस वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है जैसे कि शादी का समारोह है, आसपास ढेर सारे लोगो कि भीड़ इकट्ठा हुई हैं, स्टेज पर जीजा और साली एक से बढ़कर एक डांस स्टेप कर लोगों का दिल जीत रहे हैं।
इस वीडियो में जीजा जी काले रंग का सूट-बूट पहन कर अपनी साली के साथ बवाल डांस कर रहे हैं, साली हरे रंग का सूट पहनकर अपने कातिलाना अंदाज में जीजा जी के साथ जोरदार ठुमके लगा रही है, अपने कमर के लटको झटको से सभी को हिला कर रख दी है, जीजा और साली ने मिलकर अपने डांस से शादी में चार चांद लगा दिया है, दोनों इतना बेहतरीन डांस कर रहे हैं कि शादी में मौजूद सभी लोग इनके डांस को लगातार देखते ही रह जा रहे हैं, सभी इनके मजेदार डांस का लुफ्त उठा रहे हैं और इनके डांस को देख अपना ढेरों मनोरंजन कर रहे हैं।
आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर “Bhura Dholak” नामक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है, अब तक में इस वीडियो पर 5.5 लाख व्यूज और 11 हजार लाइक आ चुके हैं, लोगों ने इस वीडियो को देख जमकर कमेंट किया है, जीजा और साली का डांस लोगों को बेहद रोमांचक लग रहा है।