जन्नत जुबेर किसी परिचय की मोहताज नहीं है उन्होंने अपना डब्यू फुलवा सीरियल से किया, उसके बाद उनके कई प्रसिद्ध सीरियल आए, जैसे कि मिल गए, मती की बन्नो, फियर फाइल्स, एक थी नायक, भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप , महाकुंभ एक रहस्य एक कहानी, मेरी आवाज ही पहचान है, सनी, तू आशिकी है, आपके आ जाने से, वहीं उन्होंने कई फिल्मों में काम किया जिसमें तेज रफ्तार,लोग क्या कहेंगे, हिचकी प्रमुख है।
जन्नत जुबेर ने पुष्पा के गाने पर किया गजब का डांस
पुष्पा द् राइस फिल्म को गए काफी दिन हो गया है पर अभी जी उस फिल्म के डायलॉग और गाने लोगों के दिमाग में अपनी छाप बरकरार रखे हुए हैं। इस फिल्म के गाने तथा डायलॉग पर काफी आम से लेकर खास आदमी ने वीडियो तथा रील्स बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड भी किया। तथा प्रसिद्धि भी पाई। वैसे भी इन दिनों काफी लोग इंस्टाग्राम पर रिल्स को अपलोड करके अपनी एक्टिंग टैलेंट लोगों को दिखा रहे हैं और उन्हें यह सब करने में जरा सी भी हिचक नहीं हो रही है। नए-नए ट्रेडस को फॉलो करते हैं नई ट्रिक आजमाते हैं। तथा प्रसिद्धि पाते हैं अभी ऐसा ही एक वीडियो टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबेर रहमानी का सोशल मीडिया पर काफी फेमस हो रहा है।
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि जन्नत जुबैर ने साड़ी पहना हुआ है और उस पर काला चश्मा भी लगाया हुआ है और पुष्पा द राइज फिल्म के गाने सामी सामी पर जबरदस्त रश्मिका मंदाना के साथ की कॉपी करने की कोशिश कर रही हैं। लोगों को रश्मिका मंदाना का यह रूप काफी भा रहा है।
जन्नत का यह वीडियो उनके पर्सनल सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट jannatzubani29 पर शेयर किया गया है। इस वीडियो को काफी लोगों ने देखा वही दो लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया। इसी के संग काफी लोगों ने प्रतिक्रिया बॉक्स में जन्नत के इस डांस के लिए हार्ड वाला तथा फायर वाला इमोजी सेंड किए।
View this post on Instagram
इसे भी देखें