आज हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के मशहूर एक्टर संजीव कपूर की जिनकी खुद की लाइफ किसी फिल्म की स्टोरी से कम नहीं है, शायद आप सभी जानते होंगे कि संजीव कपूर ने ताउम्र अपनी शादी नहीं की क्योंकि वह जिस एक्ट्रेस से प्यार करते थे उसे अपना नहीं बना पाए थे, उस एक्ट्रेस से शादी ना कर पाने के कारण यह पूरी जिंदगी को कुंवारा रहकर ही बिता लिए, वहीं एक एक्ट्रेस संजीव कपूर के साथ शादी रचाने का सपना सजाए बैठी रह गई, वह भी अपनी शादी ताउम्र नहीं की क्योंकि संजीव कपूर ने उस एक्ट्रेसेस शादी नहीं की, बॉलीवुड के इस चर्चित लव स्टोरी के ट्राएंगल में ‘संजीव कपूर’ ‘हेमा मालिनी’ और ‘सुलक्षणा पंडित’ थी।
हेमा मालिनी से शादी ना होने के कारण संजीव कुमार ताउम्र रह गए कुंवारे
खबरों की माने तो संजीव कपूर हेमा मालिनी से बहुत ही ज्यादा प्यार करते थे, संजीव कपूर ने करीबन दो बार हेमा मालिनी को शादी के लिए प्रपोज किया था लेकिन इनकी बात नहीं बन पाई थी, फिल्म शोले की शूटिंग के दौरान संजीव कुमार ने जब दूसरी बार हेमा मालिनी को प्रपोज किया था तो धर्मेंद्र सिंह काफी ज्यादा नाराज हुए थे, नाराजगी के चलते धर्मेंद्र सिंह ने संजीव और हेमा मालिनी के सभी सींस को फिल्म से कटवा दिए थे,
संजीव कुमार जब हेमा मालिनी से शादी नहीं कर पाए तब इन्होंने ताउम्र कुंवारा रहने का प्रण ले लिया था और जिंदगी भर अपनी शादी नहीं की, इस कहानी में एक बहुत ही बड़ा ट्विस्ट था, जिस तरह से संजीव कुमार हेमा मालिनी को चाहते थे उसी तरह से सुलक्षणा पंडित भी संजीव कुमार को दिलो जान से चाहती थी।
हालांकि संजीव कुमार शादी ना करने के लिए प्रण ले चुके थे इसलिए सुलक्षणा पंडित की अरमानों पर पानी फिर गया, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुलक्षणा पंडित संजीव कुमार से शादी ना कर पाने के कारण ताउम्र कुंवारी रह गई, संजीव कुमार करीबन 47 साल की उम्र में ही दिल का दौरा पड़ने के कारण नहीं बच पाए।