सोशल मीडिया पर सांप के बहुत से वीडियो आए होते रहते हैं आप तो जानते ही होंगे सांप कई प्रकार के पाए जाते हैं और उसमें सबसे जहरीला सांप किंग कोबरा होता है किंग कोबरा के काटने से मनुष्य की आधे घंटे के अंदर मृत्यु हो जाती है. भारत में सांप कांटे के मामले सबसे ज्यादा आते हैं. किंग कोबरा को नाग भी कहते हैं।
सांप के साथ खेल दिखा रहा था शख्स
किंग कोबरा सांप लगभग डेढ़ मीटर लंबा होता है किंग कोबरा इतना जहरीला सांप होता है किसकी बहुत सी प्रजातियां तो नहीं होती लेकिन जितनी भी होती हैं बहुत खतरनाक होती हैं. सांप के काटने से आदमी का तंत्रिका तंत्र कमजोर हो जाता है. और जैसे ही कोबरा सांप दस्ता है. आदमी का दिल और फेफड़ा काम करना बंद कर देता है. और उसके बाद इंसान की मौत हो जाती है।
वीडियो बनाना पड़ा भारी
बहुत से लोग होते हैं जो जानवर के साथ मस्ती करते रहते है. बिना वजह के ही इन बेजुबान जानवरों को छेड़ते रहते हैं और इन बेजुबान जानवरों को छेड़ने कभी-कभी भारी पड़ जाता है. ऐसे ही सांप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो आप देख सकते हैं कि एक लड़का सांप के साथ आंख में चोली करना होता है तभी सांप उसके पैरों में काट लेता है।
आइये देखते है वायरल वीडियो
This is just horrific way of handling cobras…
The snake considers the movements as threats and follow the movement. At times, the response can be fatal pic.twitter.com/U89EkzJrFc— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) March 16, 2022
से मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया गया है. सांप के इस वीडियो ने सबका दिल दहला दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो इंटरनेट के यूजर को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है.. इस वीडियो को 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके है. 30हजार लाइक मिल चुके हैं।