कोई घर पर हो या कहीं और जहां पढ़ते लिखते, काम करते बोर होने लगते है तो सभी को मौज मस्ती करने का समय चाहिए होता है और अगर यह बच्चों की बात हो, तो फिर बात ही मत पूछिए। वह थोड़ा काम के बाद थक जाते है और मस्ती करने के मूड में आ जाते है। वैसे टेंशन भरी इस जिंदगी में अगर आप खुश रहना चाहते है तो इस टेंशन से निकलकर मौज मस्ती के कुछ पलों को जरूर बताना चाहिए।
ऐसा ही एक वीडियो देखने को मिल रहा है जहां हॉस्टल के एक कमरे में लड़कियां मस्ती करते हुए नजर आई, जिसे देखकर बहुत सारे लोगों को अपने कॉलेज के दिन याद आ गए।
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है एक हॉस्टल के कमरे में कुछ लड़कियां है, जो बंद कमरे में मस्ती करते नजर आई। दरअसल यह लड़कियां सपना चौधरी के मशहूर गाने ”मेरी आंख्या का यो काजल” पर जबरदस्त अंदाज में डांस करते हुए नजर आ रहे है। लड़कियों का अंदाज काफी हॉट है और वह सभी इस समय बेहद ज्यादा मस्ती के मूड में, ऐसे में जबरदस्त डांस भी कर रही है।
वीडियो में देखा जा सकता है उन्हीं लड़कियों में से किसी का बर्थडे है जिसे सेलिब्रेट करने सब इकट्ठा हुई और यह सभी लड़कियां अपने अपने अंदाज से सपना के गाने पर डांस कर रही है। ठुमके लगा रही है।और एक दूसरे को फ्लाइंग किस करती हुई भी नजर आई।
सोशल मीडिया पर यह डांस वीडियो छाया हुआ है। लोगों को लड़कियों का यह मस्ती भरा अंदाज बेहद पसंद आ रहा है। कुछ लोग तो इनके मस्ती के अंदाज को देखकर अपने कॉलेज के दिनों को भी याद कर रहे है। इस डांस वीडियो को यूट्यूब चैनल @curious Rakhi पर शेयर किया गया है। जिस पर लाइक आने के साथ ही कमेंट भी आ रहे है।