राजस्थान के बाड़मेर जिले में गाय से हुक्म का मामला सामने आया है. युवक को रंगे हाथों पकड़ा गाय के मालिक ने और पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल इस मामले का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अब कहा जाये तो आ ही गया कलयुग इस हैवानियत भरी इस दुनिया में से इंसानियत की कदर खत्म हो चुकी है लोग यहां शर्म की सारी हदों को पार कर चुके हैं. आप सोच भी नहीं सकते जो एक बच्ची और महिला की आप लूटते– लूटते यही है वह अभी जानवर को भी अपना शिकार बनाना शुरू कर दिए हैं।
गाय के साथ कुकर्म करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया युवक। वीडियो वायरल
यह बेहद शर्मनाक मामला हमारे सामने आया है। राजस्थान के बाड़मेर जिले में. यहां एक गाय के साथ कुकर्म करने का मामला सामने आया है, जिले के धोरीमना थाना के क्षेत्र में मांगता गांव का मामला है. यह एक मासूम गाय के साथ कुकर्म के वारदात को अंजाम दिया गया. इस मामले की भनक गाय के मालिको लगते हैं उसे दबोच पुलिस के हवाले कर दिया।
आइये देखते है वायरल वीडियो
जानकारी के मुताबिक मांगत गांव के निवासी मंगल राम भील ने धोरीमना थाने में मामला दर्ज करवाया है कि 17 अप्रैल की शाम को उसकी गाय हौद पर प्यास बुझाने गई थी। ऐसी पर वहां खड़े सोनू कुमार विश्नोई ने गाय के साथ कुकर्म का वारदात को अंजाम दिया. गाय के मालिक ने आरोपी को पकड़ने धोरीमना थाने में प्रस्तुत किया है. वहीं इस मामले का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. मामला दर्ज होने के बाद पशु चिकित्सक को बुलाकर गौवंश का मेडिकल कराया गया. पुलिस इस मामले के जांच में जुट गई है और आरोपी के गहन की पूछताछ कर रही है।