जैसा कि आप सभी जानते हैं सांप एक बेहद खतरनाक और जहरीला जीव होता है, सांप के अलग-अलग प्रजाति होते हैं, कुछ सांप बहुत ही ज्यादा जहरीले होते हैं और कुछ सांप बिना जहर के भी पाए जाते हैं, आप सभी ने ‘रसल वाइपर’ सांप का नाम तो सुना ही होगा, यह सांंप बहुत ही खतरनाक होता है, इस सांप के अंदर हेमोटॉक्सिक नाम का जहर पाया जाता है, यह सांप जब किसी को काटता है तो इंसान को पता भी नहीं चलता है और बिल्कुल चींटी के काटने की तरह महसूस होता है, कई बार ऐसा हुआ है कि इस सांप के काटने के बाद इंसान अपनी जान गवा देता है। आज की इस वीडियो में एक रसल वाइपर सांप घर में घुस जाता है, घर का एक आदमी सांप को देखकर सांप का रेस्क्यू करने के लिए फेमस ररेस्क्युवर मिर्जा एमडी आरिफ को बुलाता है।
खतरनाक रसल वाइपर सांप का किया गया रेस्क्यू
दरअसल एक आदमी अपने घर में आराम से सो रहा होता है तभी आदमी को एक अजीब आवाज सुनाई देती है, जिसके बाद उसे महसूस होता है कि शायद कोई मेंढक घर में आ गया है, आदमी पहले तो अनदेखा करता है फिर आदमी को सांप का पूछ नजर आता है, आदमी तुरंत डर जाता है और सांप का रेस्क्यू करने के लिए मिर्जा आरिफ जी को बुलाता है। मिर्जा आरिफ जी सही वक्त पर वहां पहुंच जाते हैं और सांप का रेस्क्यू करने लगते हैं, पहले तो आंगन में रखे कुछ सामान को वहां से हटाते हैं फिर खतरनाक जहरीले सांप को पकड़ने के लिए काफी मेहनत और मशक्कत करते हैं,
सांप बार बार इधर से उधर भागने लगता है और जल्दी पकड़ में नहीं आता है, लेकिन मिर्जा आरिफ जी बिना हार माने सांप को बाहर निकाल ही लेते हैं, फिर सांप से जुड़ी कुछ जानकारी देते है, मिर्जा आरिफ जी बताते हैं कि यह सांप जब काटता है तो इंसान को पता भी नहीं चलता है, इंसान अपना काम करने में व्यस्त रह जाता है और सांप के काटने को अनदेखा कर देता है, धीरे-धीरे इस सांप का जहर पूरे शरीर में फैल जाता है जिसके बाद इंसान अपनी जान गवा देता है, जानकारी देने के बाद अंत में सांप को एक बड़े थैले में पैक कर अपने साथ लेकर जाते हैं, ताकि वह उसे एक अंकुरित वातावरण में रिलीज कर सकें।
आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर “MIRZA MDARIF” नामक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है, हाल ही में आया यह वीडियो सोशल मीडिया पर ढेरों व्यूज और लाइक बटोर रहा है, लोग इस वीडियो को देख कमेंट में अपनी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं।