शादी से पहले दूल्हे के दोस्तों ने किया कुछ ऐसा काम की दूल्हा हुआ हैरान

viral dulha freind video

अभी शादी का सीजन चल रहा है, ऐसे में हर कोई शादी को यादगार बनाने के लिए तरह-तरह के काम कर रहा है, हर फंक्शन में गाने बजाने का दौर चल रहा है, कहीं लेडीज संगीत चल रही है तो कहीं मेहंदी हल्दी, या फिर दुल्हन जब स्टेज पर आती है तब या दूल्हा जब बारात लेकर आता है, तब कुछ ना कुछ नया देखने को जरूर मिलता है l ऐसा ही कुछ अभी सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखाया जा रहा है जब लड़के की तरफ लेडीज संगीत का प्रोग्राम चल रहा है l

शादी में दोस्तों ने साड़ी पहन मचाया धमाल 

वायरल वीडियो दिखाया गया है कि शादी में लड़के की तरह लेडीज संगीत का प्रोग्राम है l ऐसे में स्टेज पर चार लड़के दुपट्टा ओढ़ कर दूल्हे को सरप्राइज देते देवदास के गाने से शुरुआत करते हैं, मुझ पे यह हरा रंग डाला, से कई गानों का रीमिक्स बनाते हुए स्टेज परफॉर्मेंस देते हैं जिससे लड़के को सभी मिलकर सरप्राइस कर देते हैं l वाकई उन चार लड़कों का डांस काफी ज्यादा अच्छा है l और जिससे दूल्हे को वाकई अचंभित कर दिया l

आइये देखते है वायरल वीडियो 

इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया से यूट्यूब अकाउंट old school couple नाम के अकाउंट पर देख सकते हैं इस वीडियो को अभी तक 32 लाख लोगों ने देखा वहीं लोगों32 लाख लोगों ने देखा वहीं लोगों ने पसंद भी किया तथा साथ में अपनी प्रतिक्रिया भी32 लाख लोगों ने देखा वही79 हजार लोगों ने पसंद भी किया तथा साथ में अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा ” जबकि इनमें से कोई भी प्रोफेशनल डांसर नहीं लेकिन दोस्तों ने दूल्हे को सरप्राइज्ड किया ” वह दूसरे यूजर ने लिखा ” वाकई के दोस्त काफी अच्छे हैं मुझे भी ऐसे ही दोस्त चाहिए ” इस का कमेंट सेक्शन में लोगों ने दूल्हे के दोस्तों की बढ़ई की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top