आज दुनिया भर में चोरों की कमी नहीं है, नौबत ऐसी आ गई है कि अच्छे खासे लोग चोरी करने पर उतर गए हैं, आप सभी जानते हैं आजकल बेरोजगारी बढ़ रही है, बेरोजगारी के चलते कुछ लोग चोरी में अपना हाथ साफ कर लेते हैं, हालांकि ऐसा करना अच्छी बात नहीं होती है, कुछ लोग अपनी मजबूरियों के चलते ऐसा कांड करते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बेवजह की चोरी कर खुद को रईस बना लेते हैं, आज के इस वीडियो में कुछ महिलाएं मिलकर ज्वेलरी शॉप पर खुलेआम चोरी करती हुई नजर आ रही हैं, इनके चोरी करने का दिमाग देख लोगों के होश उड़ गए हैं।
ज्वेलरी शॉप पर महिलाओं ने की खुलेआम चोरी
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ महिलाएं चोरी करने की नियत से ज्वेलरी शॉप के अंदर घुसती हैं, जहां पर शॉपकीपर अकेला अपने शॉप को संभाल रहा होता है, महिलाएं शॉपकीपर को अकेला देखकर मौके पर चौका मार रही हैं, सभी महिलाएं बुर्का पहनी हुई है, चोरी करने के लिए पहले महिलाएं दिमाग लगा रही हैं, शॉपकीपर को अपने बातों में उलझा कर बेवजह शॉपकीपर का टाइम बर्बाद कर रही हैं, कुछ समय बाद शॉपकीपर कुछ सामान लेने के लिए बाहर जाता है और अपनी तिजोरी का चाबी खोलकर भूल जाता है, तभी एक महिला तिजोरी के पास जाती है और तिजोरी में अपना हाथ साफ करने लगती है, अचानक से शॉपकीपर वापस आ रहा है, महिला शॉपकीपर को देखते ही फौरन तिजोरी से दूर चली जा रही है, तभी एक महिला ज्वेलरी शॉप पर कान छिदवाने के लिए आती है, इसी बीच एक महिला कान छेदवा रही महिला के पीछे खड़ी होकर तिजोरी से ज्वेलरी निकालकर अपने बैग में भरने लगती है और ढेर सारी ज्वेलरी को चुराकर वहां से सभी महिलाएं नौ दो ग्यारह हो जा रही है।
देखें वीडियो –
आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर “Hindi Countdown” नामक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है, अब तक में इस वीडियो पर 4.8 लाख व्यूज और 12 हजार लाइक आ चुके हैं, लोगों ने इस वीडियो को देख जमकर कमेंट किया है, महिलाओ का शातिर दिमाग देख लोग दंग रह गए हैं।