विदेशी लड़की ने गायी देश भक्ति गाना, जीत लिया सभी भारतियों का दिल

विदेशी लड़की ने गायी देश भक्ति गाना, जीत लिया सभी भारतियों का दिल

संगीत का मतलब सिर्फ गाना गाने से नहीं होता, बल्कि संगीत के वाद्य यंत्रों को बजाकर भी किया जाता है, अपनी भावनाओं को शब्दों का ही रूप दिया जाए ऐसा नहीं है, कई बार ऐसा होता है कि लोग अपनी भावनाओं को शांति से किसी अन्य रूप में भी व्यक्त कर देते हैं। ऐसा ही कुछ इस विदेशी लड़की ने भी किया।

वायरल वीडियो में एक रशियन की विदेशी लड़की को दिखाया जा रहा है जिसका नाम है करोलीना प्रोत्सानको, वैसे तो यह गजब का वाइलेन बजाती है, जिसने भी उसके इस बॉयलन को सुना सुनता ही रह गया, पर वीडियो में दिखाया जा रहा है कि शायद कोई भारतीय का विशेष दिन है, तभी पीछे मौजूद व्यक्तियों ने हाथ में भारत का झंडा लिया हुआ है, तभी वहां एक रशियन लड़की जिसमें यह कहा आई लव इंडिया और अपनी भारतीय देश भक्ति को व्यक्त करने के लिए उसने अपने वाइलन में एक भारतीय देशभक्ति गीत बजाया।

विदेशी लड़की ने गायी गाना, जीत लिया सभी भारतियों का दिल

वैसे तो यह गाना केसरी फिल्म का है गाने के बोल हैं तेरी मिट्टी में मिल जावा, गाने के बोल वाकई बहुत खूबसूरत है परंतु इस लड़की ने इसे अपने वाइलन में पिरो कर जो प्रस्तुति दी व लोगों को बेहद पसंद आ रही है। वहां मौजूद लोगों को देखकर ऐसा लग रहा है कि कुछ क्षणों के लिए शमा ठहर गया है और वह देश भक्ति में डूब गए हैं।

यूजरों ने दिए भावुकता भरी प्रतिक्रियाएं

इस देशभक्ति से भरे गीत को देखने के लिए हमें यूट्यूब चैनल के अकाउंट karolinenko Violin0.2fan पेज पर जाना होगा इस वीडियो को अभी तक 26 लाख लोगों ने देखा। वही 1.5 लाख लोगों ने पसंद भी किया। इसी के साथ काफी लोगों ने प्रतिक्रिया में जाकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की, एक यूजर ने लिखा ” इस गाने को सुनने के बाद मेरी रोये खड़े हो गए, मेरी आंखों में आंसू आ गए, आई लव यू इंडिया और मुझे अपने भारतीय होने पर गर्व है ” वही दूसरे यूजर ने लिखा ” यह गाना सही मायने में उन सैनिकों को समर्पित है

आइये देखते है विदेशी लड़की द्वारा प्रस्तुत रौंगटे खड़े कर देने वाला गाना 


जो हमारे देश की सुरक्षा के लिए दीवार बनकर खड़े रहते हैं ” वहीं कुछ लोगों ने यह भी कहा यह गाना उन अनगिनत सैनिकों के लिए है जिन्होंने हमारे देश की सुरक्षा हमें अपनी जान को गवाई, वहीं एक ही नजर ने कहा यह गाना मैं अपने दादा जी को समर्पित करता हूं जिन्हें मेरे पिताजी ने भी अपनी 5 साल की उम्र में खो दिया।मैंने उनकी वीरता की कहानी अपनी आंटी अंकल के लोगों से हमेशा सुना है। इस की भावनाओं से यह पता चलता है कि इस गाने को सुनने के बाद लोगों में देशभक्ति किस तरह से जागृत हुई।

इसे भी पढ़ें

विदेश में जाकर लड़की ने लगाया देशी ठुमका, किया जबरदस्त डांस , वीडियो वायरल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top