शादी में दूल्हे के दोस्त ने साड़ी पहन के किया ऐसा डांस, लड़किया हुई शर्म से पानी-पानी

deshi marrige viral video

सोशल मीडिया पर अभी शादी का सीजन चल रहा है, शादी समारोह और नाच गाना ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता, और आजकल की शादी में नाच गाना पुराने समय की शादी के नाच गाने से एकदम भिन्न तरह से होने लगा है, हर समारोह के लिए अलग-अलग तरह से दूल्हा पक्ष और विपक्ष के लोग पहले से कुछ गानों पर डांस की तैयारी करके रखते हैं तथा उस डांस को परफॉर्म करते हैं। अभी ऐसा ही एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसने लड़के वालों की तरफ से दूल्हे के दोस्त शादी के समारोह में डांस करते नजर आ रहे हैं ।

साड़ी पहन के दूल्हे के दोस्त ने लिया मजा 

वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि स्टेज पर दूल्हे का एक दोस्त दुपट्टे से घूंघट करके डांस करते हुए आता है। बैकग्राउंड में करण अर्जुन का गाना ” राना जी मुझे माफ करना गलती मारे से हो गई ” बज रहा है। उसके बाद वह इस गाने पर पूरा डांस करता नजर आ रहा है और उसके और दोस्ती भी उसका साथ देते नजर आ रहे हैं। सारे दोस्तों का यह डांस काफी ज्यादा मजेदार लग रहा है और इस गाने के अंत में सारे लड़के मिलकर दूल्हे को ही ले आते हैं और दूल्हा नाचते-नाचते जो पहला दोस्त आया था उसका दुपट्टा उठा कर अपने आप खुद घूंघट करके नाचने लगता है।

वायरल हुआ दूल्हे के दोस्त का मजेदार वीडियो 

इस मजेदार डांस वीडियो को देखने के लिए हमें सोशल मीडिया के यूट्यूब अकाउंट के पेज kanak Udit Tayai पर देख सकते हैं।इस वीडियो को अभी तक 35लाख लाख लोगों ने देखा।वही 37000 लोगों ने पसंद भी किया। इसी के साथ काफी लोगों ने प्रतिक्रिया बॉक्स में जाकर अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की,एक यूजर ने लिखा ” ओ माय गॉड मेरे हस्बैंड और मेरे नंदोई में भी शादी में इसी तरह डांस किया था ” वही दूसरे यूजर ने लिखा ” इस पूरे वीडियो में मैं अपनी हंसी रोक नहीं पाई ” वही एक यूजर ने लिखा कि “वाकई यह बंदा काफी टैलेंटेड है ” इस प्रकार काफी लोगों ने कमेंट बॉक्स में ताली वाला तथा हंसने वाला इमोजी बनाकर सेंड किए।

इसे भी जाने 

डांस फ्लोर पर देवर भाभी ने मचाया धमाल, वीडियो हुआ वायरल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top