दुल्हन को देखते ही दीवाना हुआ दूल्हा, जोरू का गुलाम बनके गाने पर लगा डांस करने – आंखें फाड़े देखते रह गए घरवाले

दूल्हे का वीडियो वायरल

शादी के सीजन में शादी से जुड़े वीडियो खोल देखने को मिला है। जहां रिश्तेदार मेहमान के साथ दोस्त भी धूम मचाते रहते है। कभी हंसी मजाक ढिढोंली तो कभी नाच गाने के साथ सब झूम रहे है। वैसे सोशल मीडिया पर रस्मों रिवाज से जुड़े वीडियो भी देखने को मिल जाते है। जिसमें शादियों में होने वाले रस्मों के साथ होने वाले मौज मस्ती और डांस के वीडियो शामिल रहते है।

आज के समय में दूल्हा-दुल्हन खुद भी अपनी शादी को खूब इंजॉय करते हुए, अपनी शादी में नाच गाना खूब करते है। ऐसा ही एक वीडियो देखने को मिलना है जिसमें दूल्हा-दुल्हन को बेहद ही रोमांटिक अंदाज में देखा गया, जिसे देखकर सबके चेहरे पर खुशी झलक गई और लोग खुशी से खूब हंस रहे है।

जबरदस्त वायरल हुआ वीडियो 

वायरल वीडियो में आप देख सकते है सूट पहने दूल्हा काफी हैंडसम लग रहा है। वही दुल्हन भी लाल रंग लहंगे में काफी खूबसूरत लग रही है। स्टेथ पर जयमाला के लिए जब दुल्हन आगे बढ़ती है तो दूल्हा भी आगे बढ़ता है और बॉलीवुड का मशहूर गाना “जोरू का गुलाम बनके रहूंगा” पर डांस करते हुए घुटनों पर बैठकर डांस करने लगता है। जिसे देखकर वहां हूटिंग शुरू हो जाती है और लोग खूब ठहाके लगाकर हंसने लगते है।

जैसे दूल्हा घुटने पर बैठता है वैसे ही दुल्हन भी हंस पड़ती है। उसके चेहरे की खुशी साफ नजर आ रही है। हर कोई दूल्हे के अंदाज देख खूब मस्ती कर रहा है और हंस रहे है। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर भी खूब तहलका मचाए हुए है।

देखें वीडियो – 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Krishna07 (@mr_krishna_here_)

जिसे इंस्टाग्राम पर Mr Krishna here पर शेयर किया गया है। वीडियो को 65 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके है और सैकड़ों लोगों ने इस पर पसंद करने के साथ ही खूब तारीफ की है। एक लड़की ने लिखा है मुझे भी ऐसा ही हसबैंड चाहिए। ऐसे कई प्रतिक्रियाएं आ रही है, जिसे देख लोग खूब ठहाके लगाकर हंसते है और खूब मजे ले रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top