शादी के सीजन में सोशल मीडिया पर आजकल रस्मो के साथ-साथ एक से नाच गानों भी वीडियो दिखाया जाने लगा है। जहां इस वीडियो में दूल्हा, दुल्हन के भाई बहन दोस्त यार डांस करते नजर आते हैं।वही आजकल अपनी ही शादी में दूल्हा दुल्हन की नाचते नजर आने लगे हैं। अभी सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसने अपनी शादी में दुल्हन काफी अच्छा डांस करती नजर आ रही है।
‘ऊँगली पकड़ के’ गाने पर दुल्हन ने किया जबरदस्त डांस
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि बैचलर पार्टी का माहौल है, वही शायद काले रंग का कलर कोड भी है, उसी दौरान डीजे पर दुल्हन आती है और बड़े आत्मविश्वास के संग एक गाना जो कि राजी फिल्म से लिया गया है, और गाने के बोल हैं,,बाबा मैं तेरी मलिका, टुकड़ा हूं तेरे दिल का एक बार दहलीज पार करा दे” वाकई गाना बेहद भावुक है, पर इस गाने पर उसने बहुत शालीनता से डांस करते हैं अपने मन की बात अपने माता-पिता के सामने रखी जो कि बहुत ही ज्यादा दिल को छू जाने वाली थी। इस गाने को सुनते हुए जिसमें भी डांस देखा और हो गया।
आइये देखते है वायरल वीडियो
जबरदस्त वीडियो को देखने के लिए हमें सोशल मीडिया के यूट्यूब अकाउंट komal Prasad के पेज पर जाना होगा। इस वीडियो को अभी तक 18 लाख लोगों ने देखा।वही काफी लोगों ने पसंद किया। इसी के साथ अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की,एक यूजर में लिखा” बहुत सुंद र आपका डांस रहा, उतना ही सुंदर यह गाना भी है,मुझे आपके आत्मविश्वास पर बेहद आश्चर्य हो रहा है कि इतनी भावुक गाने पर आपने इतना सुंदर डांस किया मेरी तरफ से भविष्य की ढेर सारी शुभकामनाएं ” वहीं दूसरी उसने लिखा “बहुत सुंदर डांस है आपका ” इस प्रकार काफी लोगों ने कमेंट बॉक्स में उनकी डांस की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
इसे भी देखें