आज के इस वीडियो में आप सभी को कुछ ऐसे शातिर चोरों से मिलवाया गया है जिसे देखकर आप सभी हैरान रह जाएंगे, मार्केट में भीड़ होना तो जायज है उसी भीड़ का कुछ लोग बखूबी फायदा उठा लेते हैं, दुकानदार अभी सामान निकाल ही रहा होता है तबसे पास में रखा दूसरा सामान लोग गायब कर लेते हैं, लोग इतनी सावधानी और इतनी चतुराई से समान को चुराते हैं कि दुकानदार को इस बात की भनक तक नहीं चलती है, हालांकि आज के जमाने में हर एक जगह कैमरा लगा होता है, लोग शायद इस बात को भूल जाते हैं और इनके यह शातिर कारनामे कैमरे में रिकॉर्ड हो जाती है, आज के इस वीडियो में ऐसे हादसे से जुड़े छोटे-छोटे क्लिप को रिकॉर्ड कर एक बड़ा वीडियो बनाकर आप सभी को दिखाया गया है।
दो महिलाओं ने मिलकर शॉप की लड़की को दिया चकमा
वायरल हो रहे इस वीडियो के पहले क्लिप में आप देख सकते हैं कि 7 अगस्त सन 2018 को रसिया के एक मीट शॉप में 2 महिलाएं मीट खरीदने के लिए जाती हैं, दोनों महिलाएं पहले शॉप से कुछ खरीदती हैं फिर काउंटर पर खड़ी लड़की को बंधा हुआ नोट देती हैं, काउंटर पर खड़ी लड़की उन्हें छुट्टे पैसे वापस कर देती है, महिला तुरंत लड़की को वह पैसे वापस दे देती हैं और बोलती है कि उन्हें अभी कुछ और सामान भी लेना है, इसी बीच महिला बड़ी चालाकी से 2000 का एक नोट गायब कर देती है फिर दोबारा सामान लेने लगती है,
लड़की को भनक तक नहीं चलता है और लड़की महिला का पैसा आराम से काउंटर पर ही छोड़ देती है, कुछ देर बाद महिला लड़की के पास वापस आती है और अपना पूरा का पूरा पैसा लेकर वहां से रवाना हो जाती है। इस वीडियो के दूसरे क्लिप में आप देख सकते हैं कि दो लड़कियां रेस्टोरेंट में बैठकर खाना खा रही होती हैं, एक लड़की टेबल पर सामने अपना फोन रखी रहती है, अचानक एक आदमी आता है जो कुछ सामान लेकर दोनों लड़कियों को खरीदने के लिए बोलता है, लड़कियां मना कर देती है, उतनी ही देर में आदमी बड़ी चलाकर से टेबल पर रखा हुआ फोन लेकर गायब हो जाता है, दोनों लड़कियां खाने में इतनी मस्त रहती है कि उन्हें पता तक नहीं चलता है।
आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर “Hindi Countdown” नामक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है, अभी तक में इस वीडियो पर 44 लाख व्यूज और 89 हजार लाइक आ चुके हैं, लोगों ने इस वीडियो को देख जमकर कमेंट किया है, इस वीडियो ने लोगों की आंखें खोल दी है।