सोशल मीडिया पर इन दिनों एक युवा पुलिस अधिकारी काफी ज्यादा चर्चे में है। जो कभी असहाय लोगों की मदद करते हुए नजर आ जाते हैं तो कभी अपने पुलिस धर्म का पालन करते हुए दिखाई देते हैं। आपने सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मियों से जुड़े बहुत सारे वीडियो देखे होंगे। लेकिन इन दिनों एक ऐसे ही पुलिस वाले का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है जिसमें पुलिस अधिकारी वर्दी पहने पहली बार अपने गांव पहुंचे और अपनी मां से भेंटवार्ता की। वायरल हो रहा है वीडियो में मां बेटे की बीच हुई बातचीत सोशल मीडिया यूजर्स के दिलों को खूब लुभा रही हैं।
डीएसपी बेटे ने दिल को छू लेनेवाला पोस्ट किया वीडियो
आपकी जानकारी के लिए बता दे, की मध्यप्रदेश पुलिस सेवा के ग्वालियर में पदस्थ डीएसपी संतोष पटेल ने अपने ऑफिशियल फेसबुक आईडी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा की है। जिसमें वह डीएसपी बनने के बाद पहली बार वर्दी पहनकर अपने पन्ना जिले के गांव पहुंचे और अपने मां से देसी अंदाज में बातचीत करते हुए नजर आए। आप देखेंगे कि वीडियो में जैसे ही पुलिस वाले को पता चलता है कि उनकी मां खेत में गाय भैंसों के लिए चारा काट रही है तो वह अपने मां से मुलाकात करने के लिए खेत में ही पहुंच जाते हैं। वहां पहुंचने के बाद वह अपनी मां से हाल चाल करते हैं और उनसे कुछ प्यारी बातें करते हुए नजर आ रहे हैं।
इस दौरान संतोष पटेल ने अपनी मां से पूछते चारा क्यों काट रही हो और अब किस बात की कमी है? उनकी मां ने इस सवाल का जवाब बेहद ही गंभीर और सरल अंदाज में दिया। कहा कि हमारी ममता नहीं मानत, अपनी वेटन के लिए दो रुपैया चाहत ही। इस बात से यह साफ हो जाता है कि भले ही बेटा कलेक्टर या कोई बड़ा आदमी क्यों ना बन जाए लेकिन मां की ममता अपने बेटों के लिए बराबर ही होती है और वह हमेशा बेटों के लिए कुछ न कुछ जरूर बचाकर रखती है।
ये हैं ग्वालियर में पदस्थ डीएसपी संतोष पटेल । पहली बार वर्दी पहनकर घास काटने वाली अपनी मां के पास गाँव पहुंचा तो दोनो के बीच का यह संवाद आपको रोमांचित करेगी।@brajeshabpnews @DGP_MP pic.twitter.com/DEJWCdi5Ob
— Dev Shrimali (@DevShrimali8) February 28, 2023
बातचीत को आगे बढ़ाते हुए डीएसपी संतोष पटेल अपनी मां को ग्वालियर में रहने की बात कहते हैं। तो इसके जवाब में मां कहती हैं कि मैं तेरे घर पर बैठ कर क्या करूंगी। डीएसपी संतोष पटेल को मां का जवाब मिलता है कि यहां सब कौन देखेगा, कुछ पैसे कमा लेती हूं। मेरा बेटा अब पुलिस वाला हो गया है। पटेल मां से पूछते हैं कि तुम कितना कमा लेती हो। तो मां बेटे को अपनी कमाई का हिसाब देती है और कहती है कि 10,20 हजार कमा लेती हूं।