जैसा कि आप सभी जानते हैं आज दुनिया भर में ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें जानवरों से काफी ज्यादा लगाव होता है, लोग अपने घरों में जानवरों को पालना पसंद करते हैं, लोगों का सबसे ज्यादा पसंदीदा पालतू जानवर डॉग होता है, शहरों में डॉग पालने का कुछ ज्यादा ही ट्रेंड है, आप सभी जानते हैं आजकल सोशल मीडिया पर शॉर्ट वीडियो बनाने का ट्रेंड चल रहा है, ऐसे में कुछ लोग अपने पेट एनिमल्स के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर देते हैं, पेट एनिमल्स के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी होते हैं, आज के इस वीडियो में एक क्यूट लेब्रा डॉग “52 गज का दामन” गाने पर shy डांस करता हुआ नजर आ रहा है।
Shy लेब्रा डॉग का shy डांस हुआ वायरल
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लेब्रा डॉग पीले रंग का चुनरी ओढ़ हुए माथे पर लाल रंग की बिंदी लगाए हुए बहुत ही क्यूट लग रहा है, लेब्रा डॉग हरियाणवी गाना “बावन गज का दामन” इस गाने पर ठुमक ठुमक कर डांस कर रहा है, लेब्रा डॉग ने सिर्फ चुनरी ही नहीं हुई बल्कि गले में चेन भी पहना हुआ है, सोने की चेन साफ-साफ गले में चमक रहा है जो लेब्रा डॉग की खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ा दे रहा है, यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है, लोग इस वीडियो को देख अपनी हंसी को नहीं रोक पा रहे हैं, हालांकि लेब्रा डॉग इस लुक में लोगों को काफी ज्यादा क्यूट भी लग रहा है, लोग इस वीडियो को देख लाइक करने से खुद को नहीं रोक पा रहे हैं।
देखें वीडियो –
आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर “@SourShy” नामक यूट्यूब चैनल के शार्ट वीडियो पर पोस्ट किया गया है, अब तक में इस वीडियो पर करोड़ों व्यूज और 12 लाख से भी ज्यादा लाइक आ चुके हैं, लोगों ने इस वीडियो को देख जमकर कमेंट किया है, क्यूट लेब्रा डॉग ने लोगों का दिल जीत लिया है।