डांस फ्लोर पर देवर भाभी ने मचाया धमाल, वीडियो हुआ वायरल

viral video Dewar Bhabhi

आजकल शादी का सीजन चल रहा है, सोशल मीडिया पर एक से एक वीडियो देखने को मिल रहे हैं। कुछ तो शादी से संबंधित रस्मो के हैं तो कुछ हर मौके पर होने वाले डांस की। शादी ब्याह का समय है और डांस ना हो तो शादी एकदम अधूरी लगती है। वही शादी के समय पर पक्ष तथा वधू पक्ष विशेष गानों पर अपनी तैयारी भी करके रखते हैं। जहां तक जोड़ी की बात है तो भैया -भाभी की जोड़ी हो या बहन -बहन की,भाई -बहन की या फिर देवर -भाभी की जोड़ी बनाकर जबरदस्त डांस करते नजर आते हैं। अभी सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक डांस काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें डांस फ्लोर पर देवर और भाभी डांस करते नजर आ रहे हैं।

डांस फ्लोर पर देवर भाभी ने मचाया धमाल

वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि शादी समारोह में डीजे पर, जहां कई लोग नाचते नजर आ रहे हैं।वहीं एक जोड़ा देवर और भाभी का भी जबरदस्त डांस करता नजर आ रहा है। वही बैकग्राउंड में गजबन एल्बम का गाना गजबण जोकि हरियाणवी भाषा में है बजता हुआ सुनाई पड़ रहा है। इसे विश्वजीत चौधरी ने गाया है। वहीं नीले रंग के सूट और साड़ी में देवर भाभी की जोड़ी जबरदस्त लग रही है।जिसने भी यह एल्बम देखा उसने इन दोनों के नाच की जबरदस्त सराहना की।

देवर भाभी ने किया गजब का डांस वायरल हुआ वीडियो 


इस जबरदस्त डांस को देखने के लिए हमें सोशल मीडिया की पेजAnkit Jangid अकाउंट पर जाना होगा। इस वीडियो को अभी तक 2.7 करोड़ लोगों ने देखा। वही 1.1 हजार लोगों ने पसंद किया।इसी के साथ काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की,एक नज़र ने लिखा” वाकई देवर और भाभी ने जबरदस्त डांस किया है” वही दूसरे यूजर ने लिखा ” ऑसम” इसी के साथ काफी लोगों ने हार्ड वाला तथा ताली वाला इमोजी बनाकर शेयर किया तथा दोनों के डांस की जमकर सराहना की।

इसे भी जानिए

भाभी को हलके में ले रही थी ननद, मगर भीड़ गया डांस कम्पटीशन, देखें कौन जीता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top