शादी विवाह के इस सीजन में सोशल मीडिया पर शादी विवाह में होने वाले डांस के वीडियो अक्सर देखने को मिलते है। यह ऐसा फंक्शन है जहां पर डीजे लगता है और डीजे पर लोग अपने मन और अपने अंदाज से डांस करते है। जहां कोई जबरदस्ती नहीं और जहां कोई डांस स्टेप फिक्स नहीं होता है। अपने अपने अंदाज और अपने पसंद के अनुसार लोग डांस करते है और डांस मूव्स से दिल भी जीत लेते है।
कभी कभी इन्हीं फंक्शन में होने वाले कुछ ऐसे जबरदस्त डांस होते है।जो फंक्शन में चार चांद लगा देते है और अगर यह डांस देवर भाभी की जोड़ी का हो तो फिर बात ही मत पूछिए। यह जोड़ी शादियों में तो मशहूर होती है घर में हंसी ठिठोली मजाक मस्ती के साथ कामों को भी यह काफी तेजी के साथ करते है। शादी विवाह के खुशनुमा माहौल बनाते है। देवर भाभी से ही जुड़ा एक डांस वीडियो देखने को मिल रहा है।
भाभी के साथ देवर ने किया जबरदस्त डांस
सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखा जा रहा है जिसमें आप डीजे फ्लोर पर सपना चौधरी का गाना बजता हुआ सुनेंगे और फ्लोर पर देवर भाभी की जोड़ी को देखेंगे, जो सपना चौधरी के गाने पर लाजवाब डांस मूव्स के साथ कमाल के एक्सप्रेशन देते हुए गजब और खूबसूरत डांस कर रहे है। आप देख सकते है भाभी ने हरे रंग की साड़ी पहन रखी है तो वही देवर जी सफेद पेंट और हरे रंग का टी-शर्ट पहन रखा है।
“बहु काले की नाम” के इस गाने पर दोनों जबरदस्त डांस कर रही है। भाभी देवर की यह जोड़ी वहां स्टेज पर रंग जमा रही है। स्टेज के अगल-बगल लोगों की भीड़ लगी और भीड़ में लोगों की नजर इस जोड़ी पर ही है, जो अपनी बेहतरीन डांस और अंदाज से लोगों का दिल जीत रहे है।
इस डांस वीडियो को यूट्यूब पर Ankit Jangid नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज आए है और 20 लाख से अधिक लोगों ने वीडियो पसंद करने के साथ ही इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। लोगों को वह देवर भाभी का यह डांस और इनकी जोड़ी की केमिस्ट्री काफी पसंद आ रही है।