60 बरस में इश्क लड़ाए” इस गाने पर देवर भाभी का रोमांटिक डांस वीडियो वायरल

देवर भाभी डांस

भारत में होली का त्यौहार सबसे प्रमुख और रंगों से भरा त्यौहार है। इस त्योहार पर लोग रंग- गुलाल के साथ खूब मस्ती करते है। यही नहीं अब तो होली पर नाच गानों का भी अच्छा खासा मौसम चल दिया है। जहां लोग रंग और गुलाल से खेलने के बाद होली के गानों पर डांस करके झूमना भी खूब पसंद करते है।

कहीं कहीं होली के फंक्शन का आयोजन होता है, जहां में आए हुए मेहमानों के लिए ढेर सारे पकवान के साथ रंग गुलाल से स्वागत होता है और डीजे फ्लोर पर डांस भी होती है। होली पर ही एक डांस वीडियो देखने को मिला, जिसमें महिला अपने फ्रेंड के साथ डांस करते हुए नजर आई

बॉलीवुड गाने पर महिला का जबरदस्त डांस

वीडियो में आप देख सकते है एक महिला सफेद साड़ी पहनी हुई जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही है और वह बॉलीवुड के मशहूर होली के गाने “साठ बरस में इश्क लड़ाए” पर जबरदस्त अंदाज में डांस कर रही है। महिला अकेले नहीं है वह अपने एक दोस्त के साथ है। उसका वह दोस्त उस महिला के साथ बराबरी में डांस करते हुए नजर आ रहा है। दोनों के चेहरे पर गुलाल और रंग लगा हुआ है और दोनों मिलकर इस गाने पर जबरदस्त डांस करते हुए नजर आ रहे है। दोनों के डांस स्टेप ऐसे है जिसे देख कर देखने वाले उसे देखते ही रह जा रहे है।

देखें वीडियो – 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sakshi Jain (@cool19sakshi)

दोनों ही कमाल का डांस कर रहे है। दोनों के एक्सप्रेशन और डांस मूव्स के साथ अदाएं काफी खूबसूरत है। जिसने भी देखा उसे पसंद आया। यह डांस इस डांस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट cool 19 Sakshi and Swapnil से शेयर किया गया है। इस वीडियो को 2 लाख 61 हजार से अधिक लाइक आ चुके है। लोगों को यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top