जिन लोगों के पास सुविधाएं नहीं होती है और जरूरत रहती है, तो उनके दिमाग में कोई ना कोई कमाल करने का आईडिया आ ही जाता है। वैसे सुविधाओं की कमी के कारण कभी-कभी लोग ऐसा तगड़ा दिमाग लगा देते है, जिसे देखकर लोग दंग रह जाते है। ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है वायरल वीडियो में, जिसे देखकर शायद आपके भी दिमाग की बत्ती जल जाए।
जैसा कि आप जानते ही हैं दुपहिया वाहनों की सवारी इस चिलचिलाती धूप में बेहद ही मुश्किल भरी होती है और अगर बारिश हो तो भी परेशानी होती है। इस परेशानी को दूर करने का जुगाड़ देखकर आप भी इसे इस्तेमाल करना चाहोगे।
साइकिल में इतनी सुविधा देखकर लोग हो गए हैरान
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आप एक चाचाजी के तरीकों को देखकर हैरान हो जाएंगे। उन्होंने बेहद ही मस्त सा अंदाज निकाला है, खुद को धूप और बारिश से बचाने के लिए, अपनी साइकिल की सवारी को आरामदायक बनाने का उन्होंने देसी जुगाड़ लगाया। लकड़ियों और प्लास्टिक की पन्नी से साइकिल के चारों तरफ से इस तरह घेर दिया कि उस पर धूप और पानी का कोई असर नहीं होगा। मजबूती से लकड़ियों को आपस में सिर्फ बांधा है उस पर सामान भी रखा जा सकता है।
View this post on Instagram
कड़ी धूप और बारिश ने साइकिल पर आराम से बैठकर सफर करना चाचा जी का यह जुगाड़ लोगों को बेहद पसंद आया। जिनका वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से छाया हुआ है। जिसे इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर शेयर किया गया है। 29 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को देखा है। वीडियो पर लोगों के मजेदार से रिएक्शन भी आ रहे है। एक यूजर ने लिखा है, यह तो मॉडर्न कार बनाने के बेहद करीब है, तो दूसरे में लिखा है इसमें हंसने वाली क्या बात है।