मजेदार चुटकुला – विदाई के समय दुल्हन के छोटे भाई ने पापा से पूछा, भाई- पापा

पहले के जमाने में जब भी लोग एक जुट होकर एक पास बैठते थे तो कोई एक शख्स जरूर होता था जो लोगों को चुटकुले सुना कर हसाता था, आज यह जमाना नहीं रहा, आज लोग बदल गए हैं और लोग काम के चक्कर में इतने व्यस्त हो गए हैं कि दोस्त यार से मिलना तो दूर खुलकर हंसते भी नहीं है, व्यस्त भरी जिंदगी में लोग टेंशन से अपना सेहत भी खराब कर लेते हैं, हम आपके टेंशन तो नहीं दूर कर सकते और ना ही आपकी सेहत को ठीक कर सकते हैं लेकिन कुछ पल के लिए हम आपको हंसा जरूर सकते हैं, आज आप सभी को हंसने हंसाने के लिए ढेरों मजेदार चुटकुले पढ़ने के लिए मिल रहा है, जिसे पढ़कर आप सभी हंसते हंसते लोटपोट हो जाएंगे और कुछ पल के लिए अपना टेंशन दूर कर पाएंगे, तो चलिए शुरू करते हैं मजेदार चुटकुले-

एक गंजे के सिर पर दो बाल थे….
दोनों में प्यार हो गया…. फिर भी शादी नहीं हुई….!
बंता- क्यों नहीं हुई शादी…?
संता- क्योंकि बाल विवाह कानूनी अपराध है…!!!

टीचर: बेटा अगर सच्चे मन से कोई चीज हासिल करना चाहो तो वह जरूर मिलती है
स्टूडेंट: रहने दो, सर आप, अगर ऐसा होता तो आज आप मेरे ससुर होते… !

jokes

विदाई के समय दुल्हन के छोटे भाई ने पापा से पूछा
भाई- पापा दीदी तो रो रही है पर जीजाजी क्यों नहीं रो रहे है?
पापा- बेटा, दीदी तो गेट तक ही रोएगी….. पर जीजाजी जिंदगी भर रोएंगे!!

पप्पू – ‘जो डर गया, वो मर गया’ कहावत कैसे बनी?
गप्पू – मुझे नहीं पता…तू बता!!
पप्पू – जापान में दो भाई रहते थे, एक का नाम ‘जो’ था और
दूसरे का नाम ‘वो’। एक रात ‘जो’ को बाथरूम में भूत दिखा।
‘जो’ डर गया और उसने ‘वो’ को आवाज लगाई।
‘वो’ दौड़ते हुए बाथरूम में आया और
भूत को देखते ही उसका हार्ट फेल हो गया और
‘वो’ मर गया।
बस तभी से ये कहावत बन गई कि ‘जो डर गया, वो मर गया’…!!

टीचर- जिस आदमी के दोनों हाथ ना हो उस आदमी को हिंदी और इंग्लिश में क्या कहेंगे…?
पप्पू- हिंदी में ठाकुर और इंग्लिश में हैंड्स फ्री!!!

लड़की- तुमने तो कहा था करोड़ों का कारोबार है….
लड़का- करोड़ों का नहीं… पकोड़ो का कहा था…!!!

बिल्ली- तुम्हारी उम्र कितनी है?
हाथी- 5 साल…
बिल्ली- लेकिन तुम तो इतने बड़े दिखते हो…?
हाथी- क्योंकि i am a complan boy…
और तुम्हारी उम्र कितनी है?
बिल्ली- 30 साल…
हाथी- लेकिन तुम तो बहुत छोटी दिखाई देती हो…?
बिल्ली- झंडू केसरी जीवन…..
बढ़ती उम्र मानो थम सी जाए…!!!!

एक छोटा लड़का दुकानदार से…
लड़का- अंकल, गोरा होने वाला क्रीम है क्या…?
दुकानदार- हां है….
लड़का- तो… लगाते क्यों नहीं हो रोज….
डर जाता हूं मैं!!!

मैंने तो मोबाइल में गर्लफ्रेंड का नाम पिताजी के नाम से सेव कर रखा है….
बीवी खुद फोन लाकर देती है…
ये लीजिए ससुर जी का फोन आ रहा है….!!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top