फिल्म स्टार माधुरी दीक्षित को तो सभी जानते है, इनके डांस और इनके ऐक्टिंग के सभी लोग दिवाने हैं आज भी इस एक्टेस को बेस्ट डांसर के नाम से जाना जाता है, सोशल मीडिया पर यह एक ऐसा वीडियो है जो लोगों को माधुरी की याद दिला दिया है। इस वीडियो में एक लड़की माधुरी के गाने पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही है जिसे देखकर लोगों को माधुरी के डांस की याद आ रही है, लड़की का यह डांस भी बिल्कुल माधुरी के डांस की तरह मिलता हुआ है ।
माधुरी दीक्षित के गाने पर डांस कर रही ये लड़की सोशल मीडिया पर हुई वायरल
आय दिन सोशल मीडिया पर शार्ट वीडियो बनाने का ट्रेन्ड बढ़ता जा रहा है सभी लोगों को शार्ट वीडियो बनाना और देखना बहुत ही पसंद आ रहा है। आज आप सभी इस वीडियो में देख रहे हैं कि एक लड़की माधुरी दीक्षित के गाने “टूट गई चुडी कलइया में” पर बहुत ही दिलचस्प डांस कर रही है, यह गाना बहुत ही पुरानी फिल्म “इना मिना डिका” का है जिसमें “ऋषि कपूर” और “माधुरी दीक्षित” जी हैं और इस गाने पर माधुरी दीक्षित ने बहुत ही अच्छा डांस किया है। यह लड़की भी बदामी रंग का लहंगा पहने हुए बिल्कुल माधुरी दीक्षित के तरह छत पर डांस कर रही है, इनका यह डांस विडियो लोगों का दिल जित रहा है।
View this post on Instagram
आप सभी को यह बता दे की यह वीडियो @saroj.seervi.969 नामक के इन्स्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया है और इस वीडियो पे 40 हजार तक लाइक आ चुके हैं और ढेरों कमेंट भी आए हैं , इस वीडियो को 4 लाख से ज्यादा लोग देख भी चुके हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वाइरल होता जा रहा है, इस वीडियो को देख लोग माधुरी दीक्षित को याद कर रहे हैं और इस लड़की का बेहद प्यारा डांस लोगों के दिलों में छा गया है, लोग इस वीडियो को देख माधुरी को याद करने से और इस वीडियो को लाइक करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं।