आज भले ही गोविंदा जी की कोई फिल्म ना आती हो लेकिन लोग आज भी उनके ऐक्टिंग और गाने के दिवाने हैं, आज भी गोविंदा जी सभी के दिलो में बसते हैं। हाल ही में आया यह डांस विडियो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेनडिंग में चल रहा है इस वीडियो में दो लड़कियाँ गोविंदा के सुपर हिट साॅग “मेरे प्यार का रस जरा चखना” पर डांस कर रही है और इनका डांस स्टैप हूबहू गोविंदा के डांस स्टैप से मिलता हुआ है यही नहीं बल्कि “माधुरी दीक्षित” ने भी इस गाने में अपना रंग जमाया है जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है।
सुपर हिट गाने पर लड़कियों का जबरदस्त डांस
“मेरे प्यार का रस जरा चखना” यह गाना फिल्म “बड़े मियां छोटे मियां” का है इस गाने में “गोविंदा” जी और “अमिताभ बच्चन” जी ने धमाकेदार डांस किया है और इनके साथ “माधुरी दीक्षित” ने भी इस गाने में अपना रंग जमाया है, इस गाने को “अल्का यागनिक”, “उदित नारायण” और “अमित कुमार” ने गाया है, यह गाना आज भी लोगो के दिलो में मौजूद है।
आप सभी इस वीडियो में देख रहे होंगे की दो लड़कियाँ गोविंदा के गाने पर डांस कर रही है इनका डांस स्टैप हूबहू गोविंदा के डांस स्टैप से मिलता हुआ है और यह फूल इनर्जी के साथ बेजोड़ डांस कर रही है। इनका यह डांस स्टैप लोगों को बेहद पसंद आ रहा है और लोग इनके डांस कि तारीफ भी कर रहे है। इन लड़कियों ने गोविंदा के गाने पर डांस कर लोगों का दिल जित लिया है, इनकी यह डांस विडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वाइरल हो रहा है।
View this post on Instagram
यह वीडियो सोशल मीडिया पर “@indianfamousdancers” के इन्स्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया है, अब तक में इस वीडियो पर ढेरों व्युज और 4 हजार से भी अधिक लाइक आ चुके हैं और लोगों ने इनके डांस को देख काफी अच्छे अच्छे कमेंट भी किया है। “मेरे प्यार का रस जरा चखना” इस गाने पर लड़कियों का डांस मुव्स और चेहरे का एक्सप्रेसन बेहद मैच कर रहा है, यह अपने डांस से लोगों को आकर्षित कर रही है और लोग भी इनके डांस को ढेरों प्यार दे रहे है।
trending topic