अभी सोशल मीडिया पर पुरानी हिंदी फिल्मी गानों का काफी ट्रेड चल रहा है। सामान्य आदमी से लेकर सिलेब्रिटीज तक पुराने हिंदी फिल्मी गानों पर रील्स तथा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं। जिससे सामान्य व्यक्ति को जहां प्रसिद्धि मिल रही है, वही सिलेब्रिटीज को एक माध्यम जो कि उन्हें सीधे उनके फैंस से जोड़ता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें साड़ी पहन देसी लड़की छत पर पुरानी फिल्मी गाने पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही है।
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक लड़की जिसने नीले रंग की कॉटन की साड़ी और ब्लाउज पहनकर मॉडर्न लुक में पारंपरिक परिधान धारण कर जबरदस्त पुरानी फिल्म खुदगर्ज का गाना *ए से मीणा से ना साकी से के गाने पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही है। हिना सोनी का इस गाने पर साड़ी पहनकर डांस करना लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है।
इस प्यारे से वीडियो को देखने के लिए हमें सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट के पेज soniheena -official पर जाना होगा इस वीडियो को काफी लोगों ने देखा। वही 106000 लोगों ने पसंद भी किया। इसी के साथ काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा ” डांस की मलिका ” वही दूसरे यूजर ने लिखा” बहुत सुंदर डांस किया आपने ” एक अन्य यूजर ने लिखा ” ” साड़ी की तो शोभा ही बढ़ा दी आपने ” इस प्रकार काफी लोगों ने हिना सोनी के प्रशंसा में कसीदे पढ़ते हुए हार्ड वाला तथा फायर वाला इमोजी भी सेंड किया।
View this post on Instagram