सोशल मीडिया पर भाग्य भी अपना रील्स बनाती है और अपलोड करती रहती है। जिनके माध्यम से वह भी सोशल मीडिया पर पहचाने जाने लगी है। जिनमें से कुछ भाभियों का नाम तक लोगों को याद है और चेहरे की तो बात ही मत पूछिए। उनके वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही धड़ाधड़ देखे जाते है और वह वीडियो कोची मेट्रो में तेजी से वायरल हो जाते है।
इन्हीं भाभियों में से एक भाभी है मीनू राय भाभी जिनका अंदाज बेहद ही अनोखा और निराला होता है। कभी अपने डांस की बदौलत तो कभी अपनी अदाओं को दिखाकर चाहने वालों का दिल जीत लेते है। एक बार फिर इनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह कपड़े धोते हुए ऐसी अदा दिखाती हैं कि दिल में गुब्बारे फोड़ने लगते है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर देखा जा रहा है।
कपड़े धोते वक्त मीनू भाभी ने दिखाए अदाएं
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है पिंक कलर का घाघरा और ब्लैक चोली के साथ स्काई ब्लू दुपट्टा सिर पर रखे हुए भाभी जी कपड़े ढूंढती हुई नजर आ रही है। भाभी जी जब कपड़े धूल नहीं थी तो सामने से उनका रिजल्ट बनाया जा रहा था। जिसे देखकर वह पहले तो प्यार से मुस्कुराती हैं उनकी मुस्कुराहट ही जानलेवा होती है। उसके बाद जब हुआ अपने चेहरे को नीचे करके कपड़े धोते-धोते अचानक से नजरों से इशारे करती है, तो दिल के तोते उड़ जाते हैं लोग भाभी जी की इस अदा पर मर मिटने को तैयार है भाभी भी अपनी नजाकत के साथ अपने लाजवाब हाव-भाव से लोगों का दिल जीत ले रहे है।
देखिए भाभी जी का वीडियो
भाभी जी की नजाकत और अदाओं से भरा यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर छाया हुआ है। जहां लोग अपने लटके-झटके से लोगों को अपना दीवाना बनाती ह। वही भाभी जी बैठे बैठे अदाओं को दिखाकर लाजवाब एक्सप्रेशन से लोगों के दिल उड़ा ले रही है। इस खूबसूरत से मीनू भाभी का यह वीडियो उन्हीं के इंस्टाग्राम अकाउंट @official Meenu raj पर शेयर किया गया ह। 9 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका यह वीडियो जिसे 50 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है।