सोशल मीडिया पर जहां हमें एक से एक वीडियोस हिंदी गानों में देखने को मिलते हैं वही आजकल भोजपुरी भाषा का भी काफी ट्रेड चल गया है। भोजपुरी गानों पर भी आजकल लोग काफी ज्यादा रील्स और वीडियो बनाते हैं और सोशल मीडिया पर अपलोड भी करते रहते हैं । वैसे भोजपुरी गाना में पवन सिंह,खेसारी लाल तथा अंतरा सिंह किसी परिचय के मोहताज नहीं है। अभी सोशल मीडिया पर अंतरा सिंह के गाने पर देसी भाभी का रील्स काफी ज्यादा तेजी से वायरल हो रहा है और उसे लोग पसंद भी कर रहे हैं।
देसी भाभी ने किया अजीबोगरीब डांस
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक लड़की ने भारतीय परिधान पहना हुआ है जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही है। जहां उसने नीले कलर की साड़ी पर सिल्वर कलर के ब्लाउज के साथ चूड़ी मंगलसूत्र कान मे झुमका का डाला हुआ है। तभी बैकग्राउंड मे से गाना बजता है प्यार वाला खेला ना हमसे खेला, तभी वह लड़की जवाब देती है नइकि अपाचे लेला” एक प्रश्न का जवाब देते समय उस लड़की का फेस एक्सप्रेशन काफी जबरदस्त है।जैसे लग रहा है कि वह काफी नाराज है पर बहुत ही मजाकिया ढंग से उत्तर दे रही है। इन दोनों की तुकबंदी काफी मजेदार लग रही है लोग इस उत्तर को सुनकर काफी ज्यादा इंजॉय कर रहे हैं।
View this post on Instagram
इस प्यार भरे वीडियो को देखने के लिए हमें manisha- m -official अकाउंट पर जाना होगा।इस वीडियो को काफी लोगों ने देखा। वही 707 लोगों ने पसंद भी किया। इसी के साथ ही लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा “आप की नोकझोंक काफी ज्यादा प्यारी लग रही है” वहीं दूसरे यूजर ने कहा “क्या आप वास्तव में इसी तरह लड़ते झगड़ते हैं या फिर रील्स बनाते समय झगड़ रहे हैं ” इस प्रकार काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते दोनों की नोकझोंक को एक प्यार की नोकझोंक बताया और ताली वाला इमोजी भी बनाकर सेंड किया।