देसी भाभी का मनपसंद गाना बजाते ही मचा धमाल, स्टेज तोड़ डांस करके यूजरों को दिए 440 वाल्ट के झटके

https://indiajago.com/

डांस तो वैसे हर एक लोग करते हैं डांस करने का भी एक नियम और कायदा होता है, इसमें भी कुछ स्टेप होते हैं जिसे लोग काफी अच्छी तरह से करते हैं, लेकिन कभी-कभी कुछ लोग ऐसा भी डांस करते हैं जिसे देखकर हम अपनी हंसी को नहीं रोक पाते हैं, आपने ऐसा कई बार देखा होगा जिसे डांस नहीं आता है वह अपने हाथ की उंगली उठा कर बादल में छेद करने वाला डांस करने लगते हैं, कई लोग तो ऐसा डांस करते हैं जैसे पूरी धरती हिला कर रख देंगे, आज की इस वीडियो में आप सभी को एक महिला का मजेदार डांस देखने के लिए मिल रहा है, इस वीडियो में एक महिला भगवान की भक्ति में लीन होकर स्टेज पर ऐसा डांस कर रही है जैसे लग रहा है कि यह पूरे स्टेज को ही तोड़ देगी, महीला इस वीडियो में ताबड़तोड़ डांस करती नजर आ रही है।

स्टेज पर महिला ने किया ताबड़तोड़ डांस

सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं जो देखने में काफी फनी लगता है, आज आप सभी को जिस तरह का डांस देखने के लिए मिल रहा है उस डांस को देखकर आप बस यही सोचेंगे कि अब इस डांस को क्या नाम दिया जाए? हर एक डांस का अलग-अलग नाम होता है जैसे कि- हिप हॉप स्लो मोशन बेली भांगड़ा इत्यादि पर इस वीडियो में महिला जिस तरह से डांस कर रही है इनके डांस का क्या नाम रखा जाए वह सोच पाना काफी मुश्किल हो रहा है।

डांस देखने के बाद लोगों के छूटे पसीने 

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किसी गांव में भगवान का कोई पूजा पाठ भजन कीर्तन हो रहा है जहां पर कुछ लोग हाथ में माइक लेकर गीत गा रहे हैं और कुछ महिलाएं सर पर घूंघट कर स्टेज पर डांस कर रही है, उन्हीं में से एक महिला काले रंग का साड़ी पहनकर स्टेज पर कूद कूद कर डांस कर रही है, महिला का डांस देखकर ऐसा लग रहा है जैसे कि अभी के अभी यह स्टेज टूट जाएगा, उछल उछल कर महिला ने जिस तरह से डांस किया है इनके डांस को देखकर लोग हंसते हंसते लोटपोट हो जा रहे हैं, महिला स्टेज पर चारों ओर गुलाटी मारते हुए घूम घूम कर डांस कर रही है और सभी को अपने डांस से हंसने के लिए मजबूर कर दे रही है।

आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर “Bareilly krishna chandni girls” नामक यूट्यूब चैनल के शार्ट वीडियो पर पोस्ट किया गया है, अब तक मे इस वीडियो पर 2 करोड व्यूज और 3.2 लाख लाइक आ चुके हैं, लोगों ने इस वीडियो को देख जमकर कमेंट किया है, इस वीडियो में महिला से डांस ने लोगों का दिल जीत लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top