आजकल शादियों का सीजन चल रहा है, शादी में ढोल नगाड़ा तो बजता ही बजता है, अक्सर ढोल की आवाज सुनकर वह भी नाचने लगता है जो कभी नहीं नाचा होता है, ढोल की आवाज हर एक लोगों को नाचने के लिए मजबूर कर देता है, शादी में डांस तो आजकल आम बात बन गया है, हर एक शादी में लोग नाच गाना जरूर करते हैं, सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो भी देखे जाते हैं जिसमें लोग शादी में जमकर नाचते हैं, शादी मे रहे डांस के वीडियो भी सोशल मिडिया पर लोगो द्वारा खूब पसंद किया जाता है, आज के इस वीडियो में शादी में कुछ भाभीयां और देवर मिलकर ढोल की ताल पर मस्त डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
ढोल की आवाज पर देवर भाभी ने किया मस्त डांस
सोशल मीडिया पर रोजाना शादी में हो रहे डांस के ढेरों वीडियो वायरल होते हैं, आज का यह वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है, आप सभी ने देखा होगा कि शादी में परिवार के सदस्य रिश्तेदार एवं दोस्त यार सभी मिलकर नाचते गाते हैं और माहौल को बेहद खुशनुमा बना देते हैं, बिना नाच गाना के हर एक शादी अधूरा लगता है, शादी में जब ढोल नगाड़ा बजता है तो सबके पैर थिरकने के लिए मजबूर हो जाते हैं।
ऐसा ही कुछ आज आप सभी को इस वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है, इस वीडियो में देवर और भाभी मिलकर ढोल की ताल पर मस्त डांस कर रहे हैं, इनका यह डांस लोगों को काफी मजेदार लग रहा है, हरी साड़ी पहनी हुई भाभी ढोल की ताल पर जोरदार ठुमके लगा रही हैं और अपने कमर के लटको झटको से लोगों को घायल कर रहे हैं, वही बगल में देवर भी जींस और हुडी पहनकर बेहद कमाल का डांस कर रहा है, आसपास और भी भाभी हैं जो सबके साथ मिलकर डांस कर रही हैं लेकिन हरी साड़ी में भाभी अपनी खूबसूरती और अपने डांस के अंदाज से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर ली है, भाभी का डांस लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर “Yogesh Arya” नामक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है, अब तक में इस वीडियो पर 1.6 मिलीयन व्यूज और 3.5 हजार लाइक आ चुके हैं, लोगों ने इस वीडियो को देख जमकर कमेंट किया है, इस वीडियो में भाभी का डांस लोगों का दिल छू रहा है।