अक्सर डांस से जुड़े हुए वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिलते है। जिनके द्वारा लोग अपने हुनर का कमाल दिखाते है। आज के सोशल मीडिया जैसे युग में इस पर बच्चे हो, नौजवान हो बूढ़े हो सभी जुड़े हुए और सभी अपने अपने अंदाज से वीडियो देखते भी है।
कुछ लोग अपनी वीडियो बनाकर शेयर भी करते है। उन्हीं में से एक अंदाज है डांस का जिनके डांस बेहतरीन होते है। वह अपने डांस के द्वारा वीडियो भी बनाते है उसे शेयर करते है। ऐसा ही एक डांस वीडियो वायरल हुआ है जिसमें भाभी जी के ठुमके ने ही महफिल लूट ली है।
देहाती भाभी का खोइया डांस देखकर झूमे लोग
सोशल मीडिया पर एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लोग पसंद कर रहे है। इस वीडियो में आप एक देहाती भाभी को देखेंगे, जो एक घर में मौजूद है जहां आंगन में लोकगीत गाना गाया जा रहा है और इसी लोकगीत पर वह भाभी नारंगी रंग का साड़ी पहने हुए झूम झूम कर खोइया डांस करते हुए नजर आ रही है।
आप भी देख सकते है भाभी जी का अंदाज काफी कमाल का है। अपने लटके झटके और जोरदार ठुमकों से वहां बैठकर गा रही महिलाओं को ऐसा आकर्षित कर लिया है फिर लोगों की नजरें नहीं हट रही और वह झूम-झूम कर गीत गाए जा रही है।
सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
सोशल मीडिया पर यह डांस वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे लोग खूब देख और पसंद कर रहे है। उनका अंदाज ऐसा कमाल का है कि लोग झूम जा रहे है। भाभी जी के अंदाज़ ने लोगों को खूब लुभाया है। कमर के ठुमके और एक्सप्रेशन ऐसे है जो दिल जीत ले रही है और इस वीडियो को बार-बार देखने पर मजबूर कर रही है। इस वीडियो को यूट्यूब अकाउंट पर शेयर किया गया है। जिसे लगातार ही व्यूज आने के साथ ही लोग भाभी जी के इस डांस की तारीफ कर रही है।