दोस्तों सोशल मीडिया पर डांस से जुड़े हुए वीडियो अक्सर ही देखने को मिलते है। जिसमें कभी जोड़ियों में किए गए डांस वीडियो धमाल मचा देते है। कभी देवर भाभी की जोड़ी डांस से धमाल मचाती है, तो कभी ननद भाभी की जोड़ी तो कभी दो दोस्तों की तो कभी दो सहेलियों के भी डांस वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा देते है। एक ऐसा ही डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें 2 भाभियों के डांस ने वहां मौजूद लोगों के होश उड़ाए है और सोशल मीडिया पर धमाल मचाए है।
स्टेज पर भाभियों का हैवी डांस देखकर धड़का दिल
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते एक ऐसी जगह जहां स्टेज सजा है वहां चारों तरफ लोगों की भीड़ है। स्टेज पर भी कुछ लोग मौजूद है और वहीं पर दो भाभियां है। एक भाभी रेड कलर का साड़ी पहनी हुई है तो दूसरी भाभी ब्लैक कलर का, दोनों ही भाभियां लंबा सा घूंघट निकाले हुए है। दोनों स्टेज पर ऐसा झूम रही हैं जिन्हें देखकर धड़कनें बढ़ जा रही है।
ब्लैक कलर का साड़ी पहने हुए भाभी जी जब स्टेज पर कूदना शुरू करती है तो उनकी हाई जंप लोगों की धड़कनों को भी बढ़ा देती है। भाभी भी लगातार कई बार जंप देने के बाद जब स्टेज पर तेजी से घूमना शुरू करती हैं। तो लोग भी चकरा जाते है और उनके डांस को बस देखते रह जाते है।
सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर भाभी जी का यह चक्रम चक्रम डांस वीडियो तेजी से छाया हुआ है। जिसे देख कर सिर चकरा जा रहा है, लेकिन उनके हाई जंप को देखकर धड़कनें भी बढ़ जा रही है। इस लाजवाब से डांस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट videonation.teb पर शेयर किया गया है। जिसे अब तक 1000 से अधिक लाइक आने के साथ ही प्रतिक्रियाएं भी आ रही है।