आजकल सोशल मीडिया पर हजारों वीडियो वायरल होते रहते है। इन्हीं वीडियो में कुछ ऐसे वीडियो होते है, जो कम वक्त में तेजी से वायरल हो जाते हैं और लोगों के दिलों में एक खास जगह बना लेते है। ऐसा ही एक वीडियो देखने को मिला है, जिसमें 2 भाभियों को आप डांस करते देखेंगे। लेकिन डांस वह घर में या छत पर नहीं, बल्कि एक पार्क में करते हुए नजर आ रही है। जिन्हें पीछे खड़े होकर लोग देख भी रहे है और यह भाभियां गाना सुनते ही मूड में आ जाती है और डांस करना शुरू कर देती है।
खेसारी लाल यादव के गाने पर भाभियों ने किया बवाल डांस :
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है रेड कलर का साड़ी पहने हुए भाभी जी है, तो दूसरी भाभी जी पीले रंग की साड़ी पहने दोनों पार्क मेंटहल रही थी। टहलते टहलते उनके कान में खेसारी लाल यादव का बेहद ही मशहूर भोजपुरी गाना सुनाई पड़ता है। जिसे सुनते ही दोनों भाभियों में अजब सा जो सकता है और वह दोनों भाभियां न आव देखती है ना ताव पार्क में ही डांस करना शुरू कर देती हैं।
बैकग्राउंड में भोजपुरी गाना “सांवरिया बड़ा नीक लागेला” बज रहा है। इस गाने पर इन दोनों भाभियों का डांस स्टेप काफी कमाल का था और एक्सप्रेशन तो आप देख सकते है, ऐसा कातिलाना है जिसे देखने के लिए पार्क में भी रुक रुक जा रहे है।
सोशल मीडिया पर छाया भाभी का बवाल डांस :
सोशल मीडिया पर भाभियों का यह बवाल डांस छा गया है। जिसमें भाभियों का अंदाज लोगों को पसंद आ रहा है। इन देसी भाभियों के डांस के लोग मुरीद हो गए है। जिनके वीडियो को 8 लाख 28 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 27 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को पसंद किया है। जो यूट्यूब प्लेटफार्म पर अपलोड किया गया है।