आज के समय में सोशल मीडिया पर डांस से जुड़े वीडियो लोग बनाते है और शेयर करते है। जिनमें लड़के हो या लड़कियां सभी अपने हुनर का अंदाज़ दिखाते रहते है, तो फिर भाभियां कहां पीछे रहने वाली, वह भी अपने लाजवाब खूबसूरती और अपने डांस और एक्सप्रेशन का जलवा चलाती है और अपने चाहने वालों के दिलों को धड़का देती है। एक ऐसा ही डांस वीडियो सामने आए जिसमें धमाल मचा रही भाभियों को देख कर, दिल की धड़कन तो बड़ी ही है। सांसे भी काफी तेज हो गई है।
भोजपुरी लोकगीत पर भाभियों ने किया ताबड़तोड़ डांस
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते है एक फंक्शन के दौरान भोजपुरी लोक गीत गाया जा रहा है। जिस पर भाभियां ठुमके लगा रही है। “गोदी में उठाई ला बालम” पर ठुमके लगाती भाभियों का अंदाज देखने के लिए वहां लड़कियां तक उन्हें घेरे हुए है। आप देख सकते है इन भीड़ के बीच में पीले रंग की साड़ी पहने हुए, भाभी जी ऐसा ठुमका लगा रही थी, जिन से नजर तो हट ही नहीं रही है। हां दूसरी भाभी के भी डांस कर लोग देख अपने सांसों को थामे हुए दिल की धड़कन को संभाले है।
भाभियों का इस तरह से ठुमका लगाना हर किसी तो पसंद आ रहा है। जहां पीले रंग की साड़ी पहने हुए, भाभी लंबा घुंघट में भी ठुमके लगा रही है, तो वहीं लाल साड़ी पहने हुए भाभी भी अपनी अदाओं को दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। दोनों ही वहां मौजूद लोगों का दिल जीत ली है।
आप भी देखिए वीडियो
आप भी देखिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को, जिसमें दोनों भाभियों का डांस ऐसा जबरदस्त था कि हर कोई तालियां बजाने पर मजबूर हो गया और जहां खड़ा रहा। वहीं खड़े होकर इस वीडियो को देखा जा रहा है। इस वीडियो को यूट्यूब पर शेयर किया गया है, जिसे लोग देख रहे है और पसंद करने के साथ ही इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। वीडियो Manjeet studio karhal नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।