आज के समय में सोशल मीडिया ने जिस तरह से घर घर में अपने लिए एक जगह बना ली है। वही लोग इसका उपयोग करते हुए अपने खुद के डांस के वीडियो बनाते है और शेयर करते है। इसी कड़ी में लड़कियां और लड़के तो शामिल है ही, लेकिन भाभी भी कुछ कम नहीं है। वह भी अपने डांस और अदाओं को दिखाकर दिल जीतने का हर एक मौका अपने नाम करना ही चाहती है और ऐसे में वह खूबसूरत से खूबसूरत डांस के वीडियो और रील्स बनाकर शेयर करती है। इसी कड़ी में एक खूबसूरत सी भाभी ने लाजवाब अदाओं के साथ खूबसूरत सा डांस वीडियो शेयर किया है।
खूबसूरत भाभी का जबरदस्त डांस
सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखा गया है। इस वीडियो में आप इस भाभी जी को रेड कलर की साड़ी और गोल्डन कलर का ब्लाउज पहने हुए घर के छत पर देखेंगे। जहां चारों तरफ हरियाली है तो कुछ दूसरे मकान भी नजर आएंगे। वहीं भाभी जी के बाल खुले है। जब छत पर मटकती है तो लोगों की दिल की धड़कन बढ़ जाती है।
आप देख सकते है गोरी सी यह भाभी बॉलीवुड के गाने “गोरिया चुराना मेरा जिया” पर जबरदस्त डांस करते हुए नजर आ रही है। जबरदस्त अदाओं को दिखाकर जब वह पतली कमर से ठुमके लगाकर लाजवाब एक्सप्रेशन से झूमती है, तो दिल भी झुम जाता है। यही नहीं आप देख सकते है डांस के बाद दूसरा गाना बजता है “यूं अखियां मिलाके अंखियों से” जिस पर एक्सप्रेशन ऐसा होता है कि दिल लोग ऐसे ही हार जाते है। एक्सप्रेशन के साथ जब अदाएं दिखाकर वह मटकती है तो दिल की धड़कन बढ़ जाती है।
सोशल मीडिया पर गोरी और चिकनी भाभी का यह जबरदस्त डांस अंदाज और एक्सप्रेशन के साथ अदाओं से भरा, यह वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है। इस डांस वीडियो को यूट्यूब अकाउंट पर शेयर किया गया है उसे लोग खूब देख भी रहे है और पसंद करने के साथ भाभी जी की खूबसूरती के साथ ही उनके डांस की भी तारीफ कर रहे है।