आजकल हरियाणवी गाने का ट्रेड चल रहा है। इस गाने के बीट्स भी पंजाबी गाने की ही तरह काफी हाई होते हैं। इसको सुनने के बाद लोगों का थिरकना स्वाभाविक होता है। वैसे तो हरियाणवी गायिका काफी है चाहे वह सपना चौधरी हो प्रीति चौधरी और श्वेता तिवारी हो। पर हम यहां बात कर रहे हैं एक हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी की, अभी सोशल मीडिया पर राजू पंजाबी का ही एक गीत काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देखेंगे की एक लड़की ने किया बेहद शर्मनाक डांस फिर भी उस डांस को देख के दुनिया पूरी तरह से प्रतिक्रियाओं की बरसात कर रही है।
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि एक लड़की जिसने नीले कलर का लहंगा तथा चोली पहन रखा है। बैकग्राउंड में राजू पंजाबी का गाना एक दिन मैंने पी ली ज्यादा बज रहा है और वह लड़की काफी जबरदस्त डांस करती नजर आ रही है। जिस तरह से उस लड़की का कमर लचक रहा है हर लोगों की निगाह उसकी कमर से हट ही नहीं रही है। वही उस लड़की का एनर्जी लेवल भी काफी ज्यादा हाई है। लोगों को उस लड़की का डांस बहुत अच्छा लग रहा है और वह बार-बार उसे देखना चाह रहे हैं।
लड़की ने किया बेहद शर्मनाक डांस, वीडियो देख हिल गए लोग
View this post on Instagram
इस जबरदस्त डांस को देखने के लिए हमें सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट के पेज timli – lovers – girl पर जाना होगा। इस वीडियो को काफी लोगों ने देखा।वही 25.8 हजार लोगों ने पसंद भी किया।इसी के संग काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर ने लिखा” जबरदस्त” वही दूसरे यूजर ने लिखा अमेजिंग “इसी के संग काफी लोगों ने प्रतिक्रिया बॉक्स में उस लड़की के लिए हार्ड वाला तथा फायर वाला इमोजी सेड किया।