देसी भाभी ने किया ऐसा डांस, नौजवानो के छूटे पसीने

देसी भाभी ने हरियाणवी गाने पर किया जबरदस्त DANCE

आजकल की औरतें केवल किचन में ही काम करती रहें ऐसा नहीं हैं। वह बाहर निकल कर अपने कैरियर के प्रति जहां सजग हो गए हैं।वहीं सोशल मीडिया पर रील्स तथा वीडियो अपलोड करके अपनी पहचान समाज में बरकरार रखना चाह रहीं है। इसी बात को एक देसी भाभी ने सिद्ध किया है। उन्होंने एक हरियाणवी गाने पर जबरदस्त वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड की है जिसे हर कोई देखकर पसंद कर रहा है।

वायरल वीडियो में दिख रही है देसी भाभी एकदम सामान्य महिला की ही तरह लग रही है। जो की किचन के कामों के बाद इंस्टाग्राम पर रील्स डालना नहीं भूलती ऐसी ही लग रही है। इस वीडियो में भाभी जी एक हरियाणवी गाने पर बेहतरीन डांस करते हुए नजर आ रही हैं। वही वह महिला काफी सामान्य लग रही है उसका ड्रेसेस भी काफी हल्का ही है। उन्होंने गुलाबी रंग के लहंगे के संग काले रंग के ब्लाउज पर बांधनी प्रिंट का दुपट्टा लिया हुआ है। वैसे एक महिला का नाम सोनिया मीणा है। इससे पहले भी इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर आ चुका है। जिसमे वह तहलका मचा चूकि है। इस वीडियो में वह चूल्हे पर रोटी सेकती नजर आई थी। इस वीडियो को लोगों ने काफी पसंद भी किया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by deepak soniya 07 (@soniyameena07)

इस वीडियो को हम सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट Soniyameena07 पर देख सकते हैं। वही इस वीडियो को अभी तक काफी लोगों ने देखा वही 125000 लोगों ने पसंद किया । वही काफी लोगों ने प्रतिक्रिया बॉक्स में सामान्य से दिखने वाली भाभी की डांस के संग उनकी सामान्यता पर हार्ड वाला तथा ताली वाला इमोजी भी सेड किया।

titali

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top