शर्लिन ने उर्मिला मातोंडकर द्वारा नाचे गए गाने छम्मा छम्मा को बैली डांस के स्टाइल में डांस किया
वैसे तो डांस के कई प्रकार होते हैं, चाहे वह कुचिपुड़ी हो कत्थक हो या फिर अन्य कोई डांस, भारत में तो राज्य के हिसाब से डांस भी बदलते रहते हैं। परंतु अब भारत में विदेशी डांस ने भी अपना रास्ता बना लिया है। विदेशी डांस को भी भारतीय बड़े चाव से करने और सीखने लगे हैं। उन्हीं डांस में से एक डांस है बैली डान्स। अभी सोशल मीडिया पर शर्लिन द्वारा किया गया बैली डांस काफी ज्यादा तेजी से लोगों के बीच प्रसिद्ध हो रहा है।
आइये देखते है वायरल वीडियो
इस डांस में दिखाया गया है की शर्लिन में लहंगा चोली पहनकर चाइना गेट फिल्म का छम्मा छम्मा गाने पर जबरदस्त डांस किया है, वैसे तो फ़िल्म मे इस गाने पर उर्मिला मातोंडकर ने, अभिनय किया है, इस वीडियो में भी शर्लिन की एनर्जीलेवल भी काफी हाई है। यूजर को उसका यह डांस काफी पसंद आ रहा है।
देखें वीडियो
इस जबरदस्त वीडियो को देखने के लिए हमें सोशल मीडिया के अकाउंट यूट्यूब के पेज shenelle Bell पर जाना होगा इस वीडियो को 34 लाख लोगों ने देखा वही 24000 लोगों ने पसंद नहीं किया, इसी के साथ काफी लोगों ने प्रतिक्रिया भी जाहिर की ” एक यूजर ने लिखा ” बहुत सुंदर आपका मैं बहुत सुंदर डांस का परफॉर्मेंस दिया ” वही दूसरे यूज़र में लिखा ” वैसे तो उर्मिला मातोंडकर मेरी फेवरेट हीरोइन है, वैसे तो आपने अच्छा डांस किया परंतु उसकी तरह डांस करने के लिए अभी आपको और कोशिश करनि होगी ” इस तरह से काफी लोगों ने उनसे डांस को पसंद किया तो कुछ लोगों ने डांस को नापसंद भी किया।