घर में घुसा खतरनाक कोबरा सांप को लड़के ने हिम्मत से किया रेस्क्यू, देखें वीडियो
पहले के जमाने में लोग जब भी सांप को देखते थे तो उसे मार दिया करते थे, लेकिन आज के लोग जागरूक हो चुके हैं और वह जीव जंतु को मारने के बजाय उनका रेस्क्यू करना सही समझते हैं, आज दुनिया भर में बहुत से रेस्क्यू टीम मौजूद है जो इन बेजुबान जानवरों की जान बचाते हैं और उन्हें सही सलामत रेस्क्यू करके अंकुरित वातावरण में रिलीज करते हैं, सांप एक खतरनाक और जहरीला जीव होता है जिसे पकड़ने के लिए टेक्निक और एक्सपीरियंस की जरूरत होती है, सांप को पकड़ने के लिए सावधानी का होना भी बहुत जरूरी होता है, आज के इस वीडियो में एक खतरनाक कोबरा सांप घर में घुस गया है और उस कोबरा सांप का एक लड़का रेस्क्यू कर रहा है।
जहरीले कोबरा सांप का लड़के ने किया रेस्क्यू
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक खतरनाक कोबरा सांप घर में घुस गया है, घर में मौजूद लोगों ने सांप को देख खुद ही सांप का रेस्क्यू करने का फैसला लेते हैं, घर का एक लड़का जो शायद स्नेक एक्सपर्ट है वह सांप को पकड़ रहा है, इस वीडियो में लड़का अपने हाथ में स्नेक कैचिंग स्टिक लेकर सांप के करीब जा रहा है और बड़े ही आसानी से सांप को पकड़कर एक डिब्बे में पैक कर रहा है, लड़के को सांप पकड़ते हुए देख आसपास मौजूद सभी लोग हैरान हो जा रहे हैं, और अपने अपने फोन के कैमरे में वीडियो भी बना रहे हैं, अंत में लड़का सांप को पकड़कर उसे अंकुरित वातावरण में रिलीज कर रहा है।
देखें वीडियो –
आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर “@snakerescuediariesbyraaghu9056” नामक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है, अब तक में इस वीडियो पर ढेरों व्यूज और लाइक आ चुके हैं, लोगों ने इस वीडियो को देख कमेंट भी किया है, लड़के की हिम्मत और काबिलियत ने लोगों को हैरान कर दिया है।