सोशल मीडिया ऐसी दुनिया है जहां पर आप रातों-रात स्टार बन सकते है अपने हुनर की बदौलत, जहां ऐसे कई बेहतरीन कलाकार हुए है ,जो रातों-रात स्टार बने है। उन्हीं कलाकारों में से एक है भुवन, जो अपने काचा बादाम गाने को लेकर मशहूर हुए थे।
सड़कों और गलियों में काचा बादाम गाकर मूंगफली बेचने वाले भवन सोशल मीडिया पर रातों-रात स्टार बन गए थे। जिनका गाना सोशल मीडिया पर ऐसा धूम मचाया कि जिस पर लोग अपने डांस से जुड़े वीडियो बनाते हैं और शेयर भी करते है। यइसी कड़ी में एक ऐसा ही डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप महिला पुलिस को डांस करते हुए देखेंगे।
काचा बादाम गाने पर महिला पुलिस ने किया जबरदस्त डांस
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें आप महिला पुलिस को काचा बादाम गाने पर डांस करते हुए देखेंगे। दरअसल टीवी का मशहूर शो “मैडम सर” जो इन दिनों काफी लोकप्रिय है। यह कॉमेडी शो है, जिसमें मुख्य किरदार युक्ता मुखी ने निभाया है और यही पुलिस की वर्दी में नजर आ रही है। जो शूटिंग के दौरान मिले खाली वक्त में काचा बादाम गाने पर डांस करते हुए देखी जा रही है।
युक्ता मुखी के साथ शो की बेहद ही चर्चित कलाकार गुल्की जोशी भी उनके साथ इस डांस मुंह में शामिल है। दोनों मिलकर जमकर डांस कर रही है और अपने डांस परफॉर्म से अपने चाहने वालों का दिल जीत रही है। इस डांस वीडियो को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। जिस पर लोगों की प्रतिक्रिया में भी जमकर आ रही है और लोग दोनों के डांस की तारीफ कर रहे है।