रोजाना सोशल मीडिया पर तरह-तरह के ढेरों वीडियो देखने के लिए मिलते हैं, डांस मनोरंजन का एक अच्छा जरिया है इसलिए सोशल मीडिया पर ज्यादातर डांस वीडियो लोगों द्वारा देखा जाता है और पसंद किया जाता है, डांस कई तरह का होता है, हर शहर हर गांव में अलग-अलग तरीके का डांस किया जाता है, गांव के लोगों को लोकगीत पर डांस करना पसंद होता है, वैसे तो आप सभी ने सोशल मीडिया पर हिंदी हरियाणवी पंजाबी मराठी इत्यादि भाषा के गाने पर ढेरों डांस वीडियो देखा होगा, लेकिन आज आप सभी को लोकगीत पर दो भाभी और एक भईया का मस्त डांस देखने के लिए मिल रहा है, इस वीडियो में एक भईया जी दो भाभियों के साथ मिलकर लोकगीत पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
दो भाभियों के साथ भईया का डांस हुआ वायरल
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि गांव में कोई प्रोग्राम है जहां पर ढेर सारे लोग बैठे हुए नजर आ रहे हैं, कुछ लोग वाद्य यंत्र बजा रहे हैं और लोकगीत गा रहे हैं, उसी लोकगीत पर एक भईया जी पैंट शर्ट पहन कर कमाल का डांस कर रहे हैं, साथ ही साथ लोकगीत भी गा रहे हैं, भईया जी के साथ दो भाभी भी दिखाई दे रही हैं जो सर पर लंबा घूंघट करके साड़ी में जोरदार ठुमके लगा रही हैं, हरी साड़ी पहनी भाभी जी भईया जी की पत्नी है,
जिनके साथ भईया जी बेहद कमाल का डांस कर रहे हैं, गुलाबी साड़ी पहनी भाभी जी भी अपने खूबसूरत अंदाज में लोगों के बीच अपने डांस का जलवा बिखेर रही हैं, तीनों ने मिलकर अपने डांस से सभी को अपनी ओर आकर्षित कर लिया है, गांव में मौजूद सभी लोग इनके मजेदार डांस का लुफ्त उठा रहे हैं और इनके डांस को देख अपना ढेरो मनोरंजन कर रहे हैं।
आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर “Abhishek Studio Etawah” नामक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है, अब तक मे इस वीडियो पर 464 हजार व्यूज और 1.1 हजार से भी ज्यादा लाइक आ चुके हैं, लोगों ने इस वीडियो को देख जमकर कमेंट किया है, भईया और भाभी का डांस लोगों को बेहद रोमांचक लग रहा है।