बूढ़ी दादी नाग देवता समझकर लेने चली आशीर्वाद, तभी सांप ने कर दिया ऐसा हाल

दादी सांप को नाग बाबा समझ कर ले रही थी आशीर्वाद

आप सभी जानते होंगे कि सांप के कुछ प्रजाति ऐसे होते हैं जो बेहद खतरनाक और जहरीले होते हैं और कुछ प्रजाति ऐसे भी होते हैं जो बिना जहर के होते हैं, ठंड के मौसम में सांप खुद के बचाव के लिए कभी-कभी लोगों के घरों में घुस जाता है, जिससे कि लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है, आज के इस वीडियो में एक खतरनाक कोबरा सांप ठंड की वजह से घर में घुस गया है, जिसके बाद घर के लोग सांप का रेस्क्यू करने के लिए रेस्क्यू टीम को बुलाए हैं, अंत में दादी जी सांप को नाग समझकर आशीर्वाद ले रही हैं फिर जो हो रहा है वह लोगों का दिल दहला दे रहा है।

दादी सांप को नाग बाबा समझ कर ले रही थी आशीर्वाद, हो गया बड़ा कांड

यह हादसा बलेश्वर गंज बाजार से 1 किलोमीटर दूर ‘भरहां बारा ग्राम सभा’ गांव का है, जहां पर एक खतरनाक कोबरा सांप ठंड की वजह से घर में घुस गया है, गांव वालों ने सांप को देखकर सांप का रेसक्यू करने के लिए रेस्क्यू टीम को बुलाया, रेस्क्यू टीम के कुछ लोग सही वक्त पर गांव में पहुंच जाते है, फिर गांव के लोग स्नेक सेवर को उस स्थान पर ले जाते हैं जहां पर सांप छुप कर बैठा रहता है, सांप छोटी से घर के बाहर एक बोरे के पास छुप कर बैठा रहता है, स्नेक सेवर सांप को पकड़ कर वहां से खुले स्थान पर लाता है, सांप देखने में करीबन 5.5 फीट लंबा मोटा और खतरनाक होता है।

आइये देखते है वायरल वीडियो 

स्नेक सेवर सांप को पकड़ने के बाद गांव वालों को सांप से जुड़ी कुछ जानकारी देता है, जैसे कि सांप अगर काट ले तो फौरन हॉस्पिटल जाना चाहिए और बिना वक्त बर्बाद किए ट्रीटमेंट कराना चाहिए, सांप कभी भी दूध नहीं पीता है, ऐसे ही कुछ जानकारी देने के बाद स्नेक सेवर सांप को पैक करने जाता है लेकिन तभी एक दादी जी सांप को नाग देवता समझकर सांप का आशीर्वाद लेने आती हैं, जैसे ही दादी जी सांप के पास बैठकर आशीर्वाद लेती हैं सांप अपना बड़ा सा फन फैलाकर खड़ा हो जाता है और तेज आवाज में फुंकार मारते हुए दादी के ऊपर वार करने के लिए तैयार हो जाता है, फौरन दादी को सांप से दूर हटाया जाता है, स्नेक सेवर बिना वक्त बर्बाद किए सांप को एक थैले में पैक कर अपने साथ लेकर जाता है।

आप सभी को जानकारी के लिए बता दे कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर “Snake Bodyguard Ayodhya” नामक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है, अब तक में इस वीडियो पर ढेरों व्यूज और लाइक आ चुके हैं, हाल ही में यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया है इस वजह से यह वीडियो काफी ट्रेंडिंग में चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top