शादी के बारात में तो हर कोई झूम उठता है अब चाहे वो बच्चा हो या बूढा, शादी में सभी को नाचने का दिल करता है। शहर हो या गाँव, आपने शादी में नागिन डांस तो जरूर देखा होगा लेकिन ऐसा नागिन डांस तो आपने शायद ही कही देखा हो। इस वीडियो में आप सभी देख रहे होंगे की शादी के बारात में पोता और दादी मिलकर नागिन डांस करते नजर आ रहे हैं जहाँ दादी नागिन बन कर झूम रही है और पोता अपने रूमाल को बिन बनाकर दादी के साथ ताल से ताल मिला रहा है। बेशक यह वीडियो देखने के बाद आपके चेहरे पर मुस्कान जरूर आ जाएगी ।
दादी का डांस बारात में मचाया धूम
शादियो में अक्सर खुशी का माहौल होता है और हर शादी में नाच गाने के बिना शादी अधुरा होता है। आज आप सभी इस वीडियो में देख रहे होंगे की शादी के बारात में ढेरों लोग इक्ट्ठा हुए हैं और इस बारात में एक लड़का नाचते हुए अपनी दादी को लाता है और फिर अपने रुमाल का बिन बनाकर दादी के सामने बिन बजाने लगता है तभी दादी नागिन बनकर अपने पोते के साथ जोड़दार डांस करने लगती हैं और बारात में अपना रंग जमा देती है। इनके डांस को देख वहाँ मौजूद सभी लोग खूब हँसते हुए नजर आ रहे हैं, दादी का यह नागिन डांस सोशल मीडिया पर काफी तहलका मचा दिया है, दिल खुश कर देने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है।
नागिन डांस का वीडियो हुआ वायरल
यह वीडियो सोशल मीडिया पर “anshul yadav shikohabad” के युटयूब चैनल पर पोस्ट किया गया है अब तक में इस वीडियो पर लाखों व्युज और 60 हजार से भी ज्यादा लाइक आ चुके हैं. लोगों ने कमेंट बॉक्स में “सुपर दादी”, “दादी और पोते के प्यार को सलाम” जैसा शब्द लिखा है. लोगों को यह वीडियो बहुत पसंद आ रहा है, दादी और पोते का नागिन डांस पूरे सोशल मीडिया पर धूम मचा कर रख दिया है।