दादा जी ने किया बच्चों के साथ जबरदस्त डांस, वीडियो देख बोले फायर है मैं

dada ji ka dance

शादी का सीजन हो और नाच गाना ना हो, ऐसा हो ही नहीं सकता, उस पर आजकल हर शादी समारोह में डीजे का होना आवश्यक होता है,अभी शादी का सीजन चल रहा है और सोशल मीडिया पर एक से एक डांस देखने को मिल रहे हैं। यहां तक कि बच्चे तो बच्चे बूढ़े भी डांस करने से पीछे नहीं हट रहे है। अभी सोशल मीडिया पर ऐसा ही दादा जी का डांस का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है इसे देखने के बाद हर आदमी की हंसी रुके ही नहीं रुक रही है।

दादा जी ने किया बच्चों के साथ जबरदस्त डांस वीडियो वायरल 

वायरल वीडियो एक शादी समारोह का है। जहां पर डीजे पर काफी बच्चे डांस करते नजर आ रहे हैं। तभी उनके बीच एक बुजुर्ग व्यक्ति जिसने शेरवानी धोती के संग दुपट्टा लिया हुआ है। शायद उसने पी भी रखी है। आता है बैकग्राउंड में गाना बज रहा है सौरभ कुमावत द्वारा गाया “बेटे मौज कर दी ” पर लुढ़कता, संभालता डीजे पर आता है। उसका इस तरह से डीजे पर आकर बच्चों के संग नाचना तथा बैकग्राउंड बज रहा गाना जैसे लग रहा है दोनों एक दूसरे के लिए ही है। और देखने वालों की उसकी एक ही काफी मजेदार लग रही है।

इस मजेदार वीडियो को देखने के लिए सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट के पेज karan -kannojiya -bajrang – dal -rss पर जाना होगा। इस वीडियो को काफी लोगों ने देखा। वही 679 हजार लोगों ने पसंद भी किया इसी के साथ काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की, एक यूजर ने लिखा ” जबरदस्त अंकल जी आप तो छा गए ” वही दूसरे यूजर ने लिखा ” मजा आ गया ” इस प्रकार काफी लोगों ने कमेंट सेक्शन में उस बुजुर्ग के लिए हंसने वाला तथा रोने वाला दोनों एमोजी सेंड किया।

क्या अपने इसे नहीं देखा क्लिक करे 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top