आजकल इंटरनेट पर हर रोज हजारों वीडियो वायरल होते है। कुछ वीडियो तो ऐसे ही यादगार बन जाते है जिनकी छवि दिमाग से हटती ही नहीं है, तो कभी कुछ वीडियो भावुक भी कर देते है। लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसे भी वीडियो देखने को मिलते है जो काफी मजेदार होते है। ऐसा ही मजेदार सा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप एक दादी और पोते के बीच की नोकझोंक देखेंगे। जिसे सुनने के बाद आप भी खूब हसेंगे और दादी के स्वैग की तारीफ करेंगे। जो ऐसा स्वैग दिखाती है कि उनके आगे उनके पोते की भी बोलती बंद हो जा रही है।
भारतीय संस्कार में बड़े बुजुर्गों का आदर सम्मान करना बचपन से ही सिखाया जाता है। संस्कार के साथ बच्चे बड़ों के साथ थोड़ी मौज मस्ती भी कर ही लेते है और बड़े भी इनकी मौज मस्ती में इनका सहयोग करके दिल खुश कर देते है ताकि दोनों उस पल को खूब इंजॉय कर सके। ऐसा ही कुछ इस वीडियो में भी है। नोकझोंक में दादी पोते का यह मजेदार सा वीडियो हर कोई पसंद कर रहा है।
पोते की मस्ती दादी ने यूं की फूस
जैसा कि आप सभी के घरों में बुजुर्गों सदस्य तो जरूर होते है और बुजुर्ग शख्स के साथ बच्चे खूब खेलते, मस्ती मजाक करते है। ऐसे घर में रौनक भी बना रहता है और बुजुर्ग भी बोर नहीं होते है और बच्चे भी मस्ती कर लेते है। ऐसा ही एक वीडियो सामने आए है जिसमें आप देखेंगे एक पोता कैमरा ऑन करके अपनी दादी से कुछ दिलचस्प सवाल करता है, जिसका जवाब दादी ऐसी देती है कि पोता खूब हंस भी रहा है और अंत में उसके बोलती बंद हो जाती है।
पोते ने अपनी दादी से पूछा, मेरे भाई को आप ने मांगा दुआ से तो मेरा भाई हो गया न, फिर मां ने मेरी बहन को दुआ से मांगा तो वह हो गई दादी भी करती हां ठीक है, फिर पोता एक बार फिर दादी को छेड़ते हुए करता है एक बात बताओ मेरे को किसने मांगा। इस पर दादी ऐसा जवाब देती है जिसे सुनकर पोता हंसने लगता है। आपको भी मजे लेना है तो इसके लिए आपको भी वीडियो देखना पड़ेगा। वीडियो में जो सुनेंगे आप वह सुनकर आप भी हंस पड़ेंगे।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है दादी पोते का वीडियो
https://twitter.com/Gulzar_sahab/status/1592761252031651840
सोशल मीडिया पर दादी और पोते का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसने भी देखा वह मजे ले रहा है और ठहाके लगाकर हंस रहा है। जिसे ट्विटर पर @Guljar_ Sahab नाम के हैंडल से शेयर किया गया है। इस वीडियो ने लोगों को खूब हंसाया है। जिसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है दादी से पंगा नहीं, इस वीडियो को लगातार लोग देख रहे है और लाइक करने के साथ इस मजेदार से वीडियो पर रिएक्शन दे रहे है।