प्रतिभा किसी उम्र की मोहताज नहीं होती। चाहे बच्चे हो चाहे बूढ़े हो अगर उनमें प्रतिभा है तो कहीं ना कहीं निकलने के लिए हमेशा तत्पर रहती है और सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम है । जहां इन सारे कलाकारों को एक नया स्टेज भी मिला है। जहां हर दिन एक नए कलाकार से मुलाकात होती है। अभी सोशल मीडिया पर ऐसे हीक्यूट सी बच्ची ने किया ऐसा डांस किया है जो ज्यादा प्रचलित है जो अपने अभिनय तथा डांस से लोगों का दिल जीत रही है। इस बच्ची का नाम है समायरा जो कि नेपाल की है।
क्यूट सी बच्ची ने किया ऐसा डांस देख यूजर ने लुटाई तारीफें
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि नेपाल की बच्ची समायरा जिसने एक शॉर्ट स्कर्ट और वाइट कलर का टॉप पहना हुआ है और उस पर खुदगर्ज फिल्म का गाना ऐ से मीना से ना साकी से पर जबरदस्त डांस करती हुई नजर आ रही हैं । वैसे तो यह गाना पर्दे पर नीलम पर फिल्माया गया है पर यहां पर इस बच्ची ने भी नीलम के अभिनय के संग इंसाफ किया है। उसका फेस एक्सप्रेशन इतना जोरदार है कि हर आदमी उसे देख कर फिदा हो जा रहा है ।
आइये देखते है वायरल वीडियो
View this post on Instagram
इस जबरदस्त वीडियो को देखने के लिए हमें सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट samaira thappa official पर जाना होगा ।इस वीडियो को काफी लोगों ने देखा ।वही 692 हजार लोगों ने देखा वही काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की एक यूजर ने लिखा” तुम तो मेरी क्यूटी सी जान हो”वही दूसरे यूजर ने लिखा ” ऑसम “एक अन्य यूजर ने लिखा “यह वीडियो दिल को छू जाने वाला है ” तुम्हारी स्माइल काफी इनोसेंट है ” इस प्रकार काफी लोगों ने प्रतिक्रिया बॉक्स में दिल वाला तथा फायर वाला इमोजी बनाकर उसके लिए भेजा