जैसा की आप सभी जानते है कि मगरमच्छ एक ऐसा जीव है जो जल और भूमि दोनों पर रह सकता है, इनके नोकिले और खतरनाक दाँत होते हैं जिससे वह अपने शिकार को चबा कर खाते हैं। मगरमच्छ देखने में बहुत ही खूंखार और भयानक होता है इसके शरीर की उपरी परत उबड़ खाबड़ सी होती है और यह उपरी परत “बुलट प्रूफ” होती हैं । इसका वजन बहुत ही ज्यादा होता है और यह “Cold blooded ” ठंडे रक्त का होता है, मगरमच्छ एक मांसाहारी जीव होता है जो सिर्फ मांस ही खाता है। आज आप सभी इस वीडियो में एक मगरमच्छ और घड़ियाल से खौफ़नाक लड़ाई करते देख रहे होंगे जो कि आप सभी के दिल को दहला देने वाला है।
मगरमच्छ और घड़ियाल ने एक दुसरे को दबोचा
आपने बहुत से जीव जन्तुओ को लड़ते देखा होगा जो कि देखने में बहुत ही भयावह होती है, आज कुछ ऐसा ही वीडियो आप सभी को देखने को मिल रही है जिसमें एक विशाल मगरमच्छ और घड़ियाल से लड़ाई हो रही है, जिसमे आप सभी देख सकते हैं कि कैसे मगरमच्छ और घड़ियाल को अपने मुँह में दबोच लिया है इतने में दूसरा मगरमच्छ अपने पूछ से पहले पर पलट कर वार करते हुए नजर आ रहे है दोनों मे यह खूंखार लड़ाई काफी देर तक चल रही है और इस लम्बी लड़ाई में यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि कौन किसके उपर भारी पड़ रहा है, दोनों के बीच हो रही इस खतरनाक लड़ाई को देख लोग बेहद हैरान है।
इस वीडियो को “Latest sighting” के युटयूब चैनल पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर अब तक में बहुत सारे लाइक और कमेन्ट आ चुके हैं और यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वाइरल हो रहा है। दोनों मगरमच्छ के बीच होते लड़ाई को देख लोगो के दिल दहल उठे हैं और यह वीडियो लोगों के दिल में एक खौफ बना दिया है।