वैसे तो अभी ने किसी ‘जू’ या नेशनल पार्क में अपने आंखों से मगरमच्छ को देखा होगा, आज के इस वीडियो में एक विशालकाय मगरमच्छ आप सभी को देखने के लिए मिल रहा है, जिसे देख लोगों के रूह कांप जा रहे हैं, ज्यादातर फिल्मों में ऐसी घटना देखने को मिलती है लेकिन आज की यह घटना आंखों देखी और हकीकत की है, जिसमें की एक 17 फीट लंबा और करीबन हजार किलो वजनदार मगरमच्छ देख गांव के लोग हक्के बक्के रह गए, नदी के नाले से होते हुए यह मगरमच्छ एक किसान के खेत में आकर फस गया फिर जो हुआ वह सभी को चौंका दे रहा है।
किसान के खेत में फस गया मगरमच्छ, लोगों ने जेसीबी का लिया सहारा
आज का यह वीडियो श्रीलंका के मतारा शहर में मौजूद नीलावला नदी के पास किसी गांव का है, जहां पर रहने वाले एक किसान के होश उड़ गए जब उसने देखा कि उसके खेत में एक 17 फुट लंबा और करीबन हजार किलो तक वजनदार एक मगरमच्छ आकर फस गया, मगरमच्छ को देखने के लिए गांव के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, सिर्फ किसान का ही नहीं बल्कि गांव के सभी लोगों के होश उड़ गए जब उन्होंने इतना बड़ा मगरमच्छ अपनी आंखों से देखा, किसान ने मगरमच्छ को देख फौरेन रेस्क्यू टीम को बुलाया, रेस्क्यू टीम ने मिलकर ट्रैक्टर जेसीबी और कुछ लोगों की मदद से इतने वजनदार और विशालकाय मगरमच्छ को उठाया और वापस उसे नदी में छोड़ दिया, लोगों की खुशकिस्मती थी कि मगरमच्छ किसी को कोई हानि नहीं पहुंचाता है।
देखें वीडियो –
आप सभी को जानकारी के लिए बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर “Deep info” नामक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है, अब तक में इस वीडियो पर 4.5 लाख 7.7 हजार लाइक आ चुके हैं, लोगों ने इस वीडियो को देख जमकर कमेंट किया है, भयानक मगरमच्छ ने लोगों का दिल दहला दिया है।