आजकल सोशल मीडिया पर एक से एक गाने,डांस का वीडियो वायरल हो है, इसकी वजह शायद यह भी होगी क्योंकि अभी शादी का सीजन चल रहा है। लोग अपनी तथा अपनों की शादी को यादगार बनाने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते अच्छे-अच्छे कपड़े भोजन के साथ साथ नाच गानों पर विशेष ध्यान दिया जाने लगा है। उसमें जिन्हें डांस का ज्ञान नहीं होता वह भी ट्रैंड व्यक्ति से इसकी जानकारी हासिल करते हैं।तो वहीं कई ऐसे लोग भी सामने आते हैं जिनके बारे में लोगों को जानकारी भी नहीं होती । अभी सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक भाभी जी अपने देवर की शादी में कोका कोला गाने पर डांस करती नजर आ रही है।
कोका कोला गाने पर भाभी ने किया जबरदस्त डांस
वायरल वीडियो एक शादी के समारोह का है जिसमें दिखाया गया है कि घर के लोग एक जगह एकत्रित है। तभी घर की बहू एकाएक सामने आती है और जिसके बारे में लोगों को कोई जानकारी नहीं होती कि वह भी डांस कर सकती है एक पारंपरिक साड़ी में तथा घूंघट निकाल कर जबरदस्त रुचिका जांगिड़ द्वारा गाए कोका कोला, ” मेरा सैया बड़ा सयाना मेरे लिए कोका कोला लायों “गाने पर नाचते नजर आती है। लंबा घूंघट होने के बावजूद उसके डांस स्टेप काफी ज्यादा अच्छे हैं। और यूजर्स का अपनी तरफ ध्यान आकर्षित करने के लिए एकदम सही है जिसने भी यह वीडियो देखा देखता ही रह गया।
आइये देखते है वायरल वीडियो
जबरदस्त वीडियो को देखने के लिए हमें सोशल मीडिया के यूट्यूब अकाउंट Monu Gujar पर जाना होगा। इस वीडियो को 9.2 लाख लोगों ने देखा और वहीं 5.1 हजार लोगों ने पसंद भी किया। उसी के साथ काफी लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर की, एक यूजर में लिखा “गजब ” वहीं दूसरे यूजर ने कहा ” भाभी जी आप तो छा गए ” इस प्रकार काफी लोगों ने भाभी जी के लिए तालीं वाला तथा हार्ड वाला इमोजी सेंड किया।